Samachar Nama
×

IND-NZ : भारत मैच तो हार गया, लेकिन धोनी के इस नेक काम ने सबका दिल जीत लिया

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही तीसरा टी 20 मैच 4 रनों से हार गई हो पर मैच में धोनी के एक नेक काम ने सबका दिल जीतने का काम किया । बता दें की न्यूजीलैंड की पारी के दौरान एक क्रिकेट फैंस तिरंगा हाथ में लेकर अचानक मैदान पर आ
IND-NZ : भारत मैच तो हार गया, लेकिन धोनी के इस नेक काम ने सबका दिल जीत लिया

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क) भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ भले ही तीसरा टी 20 मैच 4 रनों से हार गई हो पर मैच में धोनी के एक नेक काम ने सबका दिल जीतने का काम किया । बता दें की न्यूजीलैंड की पारी के दौरान एक क्रिकेट फैंस तिरंगा हाथ में लेकर अचानक मैदान पर आ गया और धोनी के पैर छूने लगा। IND-NZ : भारत मैच तो हार गया, लेकिन धोनी के इस नेक काम ने सबका दिल जीत लिया  पर धोनी सबसे पहले नीचे गिरते तिरंगे को संभाला और बडी़ – बड़ी तेजी से लपकते हुए हाथों से उठा लिया । धोनी का देश के झण्डे के प्रति प्रेम देखकर यह बात साबित हो गई है कि उन्हें अपने देश से कितना लगाव है  आपको जानकारी के लिए बता दें कि धोनी अपनी हेलमेट पर भी भारत के झण्डे का स्टीकर नहीं लगाते हैं  IND-NZ : भारत मैच तो हार गया, लेकिन धोनी के इस नेक काम ने सबका दिल जीत लिया क्योंकि मैच के दौरान कई बार हेलमेट को जमीन पर रखना पड़ता है, और ऐसे में तिरंगे का अपमान होता है। धोनी का यह राष्ट्र प्रेम उन्हें एक महान खिलाड़ी बनाने का काम करता है । इस मुकाबले  में भले महेंद्र सिंह धोनी ने 2 रनों का योगदान  दिया हो पर उनके द्वारा की गई इस क्रिया ने  उनका कद और बड़ा दिया है।   IND-NZ : भारत मैच तो हार गया, लेकिन धोनी के इस नेक काम ने सबका दिल जीत लिया  धोनी के इस नेक काम के लिए फैंस भी उन्हें सोशल मीडिया पर सैल्यूट कर रहे हैं । गौरतलब है कि महेंद्र  सिंह धोनी आज भले ही  टीम  इंडिया विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में सेवाएं दे रहे हैं पर एक वक्त ऐसा भी रहा हैजब  धोनी की अगुवाई में भारतीय टीम  ने विश्व विजेता बनने का काम किया । धोनी जैसे खिलाडी़ की जरूरत  हमेशा ही भारतीय टीम को रही है।IND-NZ : भारत मैच तो हार गया, लेकिन धोनी के इस नेक काम ने सबका दिल जीत लिया

Share this story