Samachar Nama
×

बेहतर स्वास्थ्य के लिए करे आर्गेनिक फेब्रिक का इस्तेमाल

फैशन इंडस्ट्री के डिजाइनर्स ने ऑर्गेनिक व ब्रीदेबल फैब्रिक परिधान को डिजाइन करना प्रारंभ किया है जो कि स्वास्थ्य के हिसाब से बेहतर माने जा रहे है।हाथों से बने कॉटन और बांस की छाल से बने वस्त्र व बिना संशोधित किए गए बीजों से तैयार इकोफ्रैंडली वस्त्रों का इस्तेमाल का क्रेज प्रत्येक वर्ग के लोगो में देखा जा सकता है।
बेहतर स्वास्थ्य के लिए करे आर्गेनिक फेब्रिक का इस्तेमाल

जयपुर।आज के इस बदलते फैशन के दौर में स्वास्थ्य के लिहाज से कई प्रकार की चुनौतिया देखी जा सकती है।मंहगे परिधानों का इस्तेमाल करने के बावजूद भी कई लोगो को इनमें इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल तत्व से एलर्जी की समया हो जाती है।जिसको देखते हुए फैशन इंडस्ट्री के डिजाइनर्स ने ऑर्गेनिक व ब्रीदेबल फैब्रिक परिधान को डिजाइन करना प्रारंभ किया है जो कि स्वास्थ्य के ​हिसाब से बेहतर माने जा रहे है।वहीं ऑर्गेनिक फैब्रिक का लोगो की लाइफस्टाइल में भी क्रेज बढ़ता जा रहा है।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए करे आर्गेनिक फेब्रिक का इस्तेमालबदलते मौसम के साथ आने वाली घातक बीमारियों से बचने के लिए लोग फैशन के इस नए विकल्प को स्वास्थ्य के हिसाब से सही मानते हुए इस्तेमाल कर र​हे है।हाथों से बने कॉटन और बांस की छाल से बने वस्त्र व बिना संशोधित किए गए बीजों से तैयार इकोफ्रैंडली कपड़ो का चयन पहले केवल बड़े डिजाइनर्स और पैसे वाले लोग ही करते थे

बेहतर स्वास्थ्य के लिए करे आर्गेनिक फेब्रिक का इस्तेमाललेकिन अब इन इकोफ्रैडली वस्त्रों का इस्तेमाल का क्रेज प्रत्येक वर्ग के लोगो में देखा जा सकता है। अब साड़ियों से लेकर टॉप व पैंट्स तक ऑर्गेनिक फैब्रिक में बनाए जा रहे है और इनके बढ़ते चलन को देखते हुए लोग अब खादी, कॉटन, जूट और बैंबू कॉटन के बने कपड़ो का अधिक इस्तेमाल करने में लगे हुए है।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए करे आर्गेनिक फेब्रिक का इस्तेमालइन दिनों नीम से डाई किए हुए ऑर्गेनिक परिधानों का चलन काफी बढ़ गया है। ऑर्गेनिक फेब्रिक फैशन के इस दौर में वस्त्रों के रंग भी प्राकृतिक तत्वों से तैयार किए जाते है।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए करे आर्गेनिक फेब्रिक का इस्तेमालयह वस्त्र त्वचा पर किसी प्रकार की एलर्जी नहीं करते और गर्मियों में यह वस्त्र स्वास्थ्य के काफी लाभदायक भी होते है।

फैशन इंडस्ट्री के डिजाइनर्स ने ऑर्गेनिक व ब्रीदेबल फैब्रिक परिधान को डिजाइन करना प्रारंभ किया है जो कि स्वास्थ्य के ​हिसाब से बेहतर माने जा रहे है।हाथों से बने कॉटन और बांस की छाल से बने वस्त्र व बिना संशोधित किए गए बीजों से तैयार इकोफ्रैंडली वस्त्रों का इस्तेमाल का क्रेज प्रत्येक वर्ग के लोगो में देखा जा सकता है। बेहतर स्वास्थ्य के लिए करे आर्गेनिक फेब्रिक का इस्तेमाल

Share this story