Samachar Nama
×

सर्दी के मौसम में शिशु को नहलाते समय यह सावधानियां अवश्य रखें

जयपुर | अक्सर बच्चों को लेकर ये समस्या बनी रहती है की सर्दियों में उनको नहलाने से ठंड लगने और बीमारी का खतरा बना रहता है | तो उनको नहलाते वक़्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ? आइये जानते है कैसे ख्याल रखे हमारे नन्हें शैतनों का? जब भी उन्हें नहलाने के लिए लेकर जाएँ
सर्दी के मौसम में शिशु को नहलाते समय यह सावधानियां अवश्य रखें

जयपुर | अक्सर बच्चों को लेकर ये समस्या बनी रहती है की सर्दियों  में उनको नहलाने से ठंड लगने और बीमारी का खतरा बना रहता है | तो उनको नहलाते वक़्त किन बातों का ख्याल रखना चाहिए ? आइये जानते है कैसे ख्याल रखे हमारे नन्हें शैतनों का?सर्दी के मौसम में शिशु को नहलाते समय यह सावधानियां अवश्य रखें

  • जब भी उन्हें नहलाने के लिए लेकर जाएँ तो कोशिश करे की धूप अच्छे से निकल रही हो ताकि बाहर का तापमान गरम हो और उसे नहलाते ही धूप में लें जा सकें |
  • पानी ज्यादा गरम न हो पानी ज्यादा गरम होगा तो उसकी कोमल त्वचा पर भी असर होगा और साथ ही जब वो नहा ले तो बाहर के तापमान का अंतर शरीर पर ले सके |सर्दी के मौसम में शिशु को नहलाते समय यह सावधानियां अवश्य रखें
  • नहाने से पहले जैतून के तेल का मालिश अच्छे से करें|
  • नहलाने के तुरंत बाद अपने नन्हें शिशु को गरम तौलिये में लपेट लें और 2 मिनिट से पहले तौलिये को न खोले |
  • कपड़े नहलाने से पहले ही तैयार रखें उससे आपको भी आसानी होगी और पोछ्ने के तुरंत बाद उसे कपड़े पहेना सकें ताकि उससे ठंड से बचाया जा सके|

    सर्दी के मौसम में शिशु को नहलाते समय यह सावधानियां अवश्य रखें
    www.hdnicewallpapers.com
  • रोज नहलाना नज़रअंदाज़ करे , बच्चे को रोज नहलने से बचें उनका शरीर नाजुक होता है वो रोज इतनी ठंड सहन नहीं कर पाते|
  • रोज कपड़े बदलने का ध्यान रखें उनको रोज वाइप्स से पोंछ कर या टॉवल को गीला कर के पोंछ कर कपड़े बदल दे इससे किटाणु का खतरा टल जाएगा |
  • जब भी शिशु को नहलने जाए तो ध्यान रखे की 5-10 मिनिट से ज्यादा शिशु को पानी के संपर्क में न रखे|
  • नहलाने के बाद शिशु के पैर के तलवे ,हथेली, और सर पर अच्छे से मालिश करें ताकि हाथ –पैर गर्म रहे और उनकी थकान दूर होकर नींद अच्छी आए |

Share this story