Samachar Nama
×

इस मामले में मिताली राज ने धोनी, कपिल देव, सचिन, गांगुली जैसे कप्तान को भी पीछे छोड़ा

कप्तान मिताल राज की कप्तानी में भारत दूसरी बार क्रिकेट विश्वकप फाइनल में पहुंच गया है और इसके साथ कई बातों े मामलों कप्तान मिताली राज ने बांकि कप्तान को पीछे छोड़ दिया है। बात दें की भारतीय पुरुष टीम को विश्व विजेता बनाने वाले पुुरुष क्रिकेट टीम के दो कप्तान कपिल देव, धोनी , सचिन,
इस मामले में मिताली राज ने धोनी, कपिल देव, सचिन, गांगुली जैसे कप्तान को भी पीछे छोड़ा

कप्तान मिताल राज की कप्तानी में भारत दूसरी बार क्रिकेट विश्वकप फाइनल में पहुंच गया है  और इसके साथ कई बातों े मामलों कप्तान मिताली राज ने बांकि कप्तान को पीछे छोड़ दिया है। बात दें की भारतीय पुरुष टीम को विश्व विजेता बनाने  वाले पुुरुष क्रिकेट टीम के दो कप्तान कपिल देव, धोनी , सचिन, गांगुली  जो काम नहीं कर सकें  वो काम कप्तान  मिताली राज ने करके दिखाया है ।

ये भी पढ़ें: कप्तान रहते धोनी ने चमकाए हैं इन क्रिकेटरों के करियर, जान लीजिए इसमें किस किस का नाम है शामिल 

दरअसल मिताली राज की कप्तानी भारतीय  महिला क्रिकेट दूसरी बार फाइनल में  पहुंचा और अपनी कप्तानी का झंडा गाड़ दिय है जिसकी हर और तारीफ की जा रही है ।  वैेसे भी इस तरह की कामयाबी ना अबतक किसी भारतीय पुरुष कप्तान की है और नहीं महिला कप्तान ने।

ये भी पढ़ें : महिला क्रिकेटर हरमनप्रीत कौर आखिर क्यों पसंद करती हैं इस भारतीय पुरुष क्रिकेटर को

34 वर्षीय मिताली राज भारतीय की सबसे बेहतरीन कप्तान रही हैं  इससे पहले वर्ष  2005 में भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल पहुंच थी । और ऑस्ट्रेलिया के हाथों 98 रन से हार का सामना करना पड़ता था और अब इसके 12 वर्ष 2017 मेें भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है ।

ये भी पढ़ें :  भारत के साथ टेस्ट मैच से पहले श्रीलंका टीम को लगा ये बड़ा झटका

भारतीय टीम  लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है जिसे देखकर लगा रहा  है कि वह फाइनल मेेेें इंग्लैंड को हरा कर विश्व चैपियंन बन सकती है, अब रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले का इंतजार है क्या कप्तान मिताली राज इतिहास रच पाएंगी ।

खेल जगत की लेटेस्ट जानकारी पाएं हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचार नामा

Share this story