Samachar Nama
×

इस देश में महिलाओं को मिली खतने से आजादी, जानिए क्या और कैसे होता है खतना?

दोस्तों, आप सभी ने सुना होगा कि एक धर्म में पुरूषों का खतना किया जाता है मगर क्या आपने कभी महिलाओं के खतना के बारे में सुना है नहीं ना, तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में जानकारी दे दें । आपको बता दें कि सूडान उन देशों में शामिल है, जहां महिलाओं के
इस देश में महिलाओं को मिली खतने से आजादी, जानिए क्या और कैसे होता है खतना?

दोस्तों, आप सभी ने सुना होगा कि एक धर्म में पुरूषों का खतना किया जाता है मगर क्या आपने कभी महिलाओं के खतना के बारे में सुना है नहीं ना, तो चलिए आज हम आपको इसके बारे में जानकारी दे दें । आपको बता दें कि सूडान उन देशों में शामिल है, जहां महिलाओं के खतने की दर काफी ज्यादा दर्ज की जाती रही है। सूडान के कानून मंत्री नसरेदीन अब्दुलबारी ने कहा कि सूडान की सरकार ऐसे कानूनों को खत्म करने पर जुट गई है। अब्दुलबारी ने कहा कि हम ऐसे किसी भी कानून को नहीं रहने देंगे जो मानवाधिकारों का उल्लंघन करते हों और यहीं कारण है कि यहां पर अब महिलाओं का खतना बैन किया गया है ।

अब हम आपको बता दें कि, आखिर महिलाओं का खतना किस प्रकार होता हैं । बताया जा रहा है कि, इस प्रक्रिया में महिला के प्राइवेट पार्ट के एक हिस्से यानी क्लिटोरिस को रेजर ब्लेड से काट दिया जाता है । इस परंपरा को लेकर विश्वास है कि महिला यौनिकता पितृसत्ता के लिए खतरनाक है और महिलाओं को सेक्स का लुत्फ उठाने का कोई अधिकार नहीं है । माना जाता है कि जिस महिला का खतना हो चुका है, वह अपने पति के प्रति ज्यादा वफादार होगी और घर से बाहर नहीं जाएगी । एक ही रेजर से कई महिलाओं का खतना होने से उन्हें संक्रमण और बांझपन जैसी बीमारियां हो जाती हैं । खतने के दौरान ज्यादा खून बहने से बच्ची की मौत भी हो जाती है । एक सर्वे के अनुसार, साल भर में करीब 20 करोड महिलाओं को खतना होता हैं ।

 

Share this story