Samachar Nama
×

गणपति के इन बीज मंत्रों में कठिन से कठिन कार्य को पूरा करने की है शक्त

आज बुधवार हैं तथा इस दिन गणेश जी की पूजा की जाती है। लेकिन हमारे शास्त्रों के अनुसार अपनी मनोकामनाओं के अनुसार ही भगवान गणेश की विभिन्न रंगों की प्रतिमा रख कर पूजा की जाती हैं। आज हम आपके लिए गणेश जी की पूजा अर्चना कर उन्हें खुश करने के लिए गणेस जी के बीज मंत्र लेकर आए हैं। जिनके जरिए आप गणेश जी की पूजा कर उन्हें खुश कर सकते हैं।
गणपति के इन बीज मंत्रों में कठिन से कठिन कार्य को पूरा करने की है शक्त

जयपुर । आज बुधवार हैं तथा इस दिन गणेश जी की पूजा की जाती है। लेकिन हमारे शास्त्रों के अनुसार अपनी मनोकामनाओं के अनुसार ही भगवान गणेश की विभिन्न रंगों की प्रतिमा रख कर पूजा की जाती हैं। भगवान गणेश को केसरिया, हरे, श्वेत और नील वर्ण में पूजा जाता है। लेकिन लगभग हर जगह गणेश के केसरिया वर्ण की ही पूजा की जाती है। लेकिन नील वर्ण के गणेश जी की पूजा केवल तांत्रिक ही करते हैं।
गणपति के इन बीज मंत्रों में कठिन से कठिन कार्य को पूरा करने की है शक्त
वहीं श्वेत और हरे रंग के गणेश जी की पूजा गृहस्थ और साधु संयासी करते हैं। इन वर्ण की पूजा शांति और संतुष्टी के लिए की जाती है। आज हम आपके लिए गणेश जी की पूजा अर्चना कर उन्हें खुश करने के लिए गणेस जी के बीज मंत्र लेकर आए हैं। जिनके जरिए आप गणेश जी की पूजा कर उन्हें खुश कर सकते हैं।
गणपति के इन बीज मंत्रों में कठिन से कठिन कार्य को पूरा करने की है शक्त
विघ्न-बाधा और शत्रु से जीत के लिए आप हरिद्रा गणपति जी की पूजा करें और उसके बाद इस मंत्र का जाप करें।
।।गणपति जी का बीज मंत्र ‘गं’ है।।

आर्थिक तंगी और बढ़ते कर्ज से मुक्ति के लिए हरे रंग वाले गणपति की पूजा करें और ये मंत्र जाप करें।
ॐ वक्रतुंडाय हुम्।

समृद्धि और विविध मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आप केसरिया गणपति को पूजें और ये मंत्र जाप करें।
।।ॐ हस्ति पिशाचिनी लिखे स्वाहा।।

विवाह में देरी हो रही हो या बाधाएं आ रही हो तो केसरिया गणपति की पूजा त्रैलोक्य मोहन गणेश मंत्र का जप करना चाहिए।
।।ॐ वक्रतुण्डैक दंष्ट्राय क्लीं ह्रीं श्रीं गं गणपते वर वरद सर्वजनं मे वशमानाय स्वाहा।।
गणपति के इन बीज मंत्रों में कठिन से कठिन कार्य को पूरा करने की है शक्त
घर में होने वाले कलह, अशांति, तनाव और आलस्य दूर करने के लिए श्वेत वर्ण वाले गणपति की पूजा करें और इस मंत्र को जपें ।
।।गं क्षिप्रप्रसादनाय नम: ।।

अगर आत्मविश्वास की कमी हो या आत्मबल टूट गया हो तो इस मंत्र का जाप श्वेत गणपति की पूजा के बाद करें।
।।ॐ गं नमः।।

बेरोजगारी हो या नौकरी पर संकट हो तो आप केसरिया गणपति की पूजा कर इस मंत्र का जाप करें
।।ॐ श्रीं सौम्याय सौभाग्याय गं गणपतये वर वरद सर्वजनं मे वशमानाय स्वाहा।
गणपति के इन बीज मंत्रों में कठिन से कठिन कार्य को पूरा करने की है शक्त

आज बुधवार हैं तथा इस दिन गणेश जी की पूजा की जाती है। लेकिन हमारे शास्त्रों के अनुसार अपनी मनोकामनाओं के अनुसार ही भगवान गणेश की विभिन्न रंगों की प्रतिमा रख कर पूजा की जाती हैं। आज हम आपके लिए गणेश जी की पूजा अर्चना कर उन्हें खुश करने के लिए गणेस जी के बीज मंत्र लेकर आए हैं। जिनके जरिए आप गणेश जी की पूजा कर उन्हें खुश कर सकते हैं। गणपति के इन बीज मंत्रों में कठिन से कठिन कार्य को पूरा करने की है शक्त

Share this story