Samachar Nama
×

इस प्रकार हाथों में लगाएं घर पर बने कोन से मेंहदी

आप अपने घर पर मेंहदी का कोन बनाने के लि मेहंदी की ताजा पत्तियां ले और उनको साफ कर साफ पानी में डालकर कुछ देर भिगोंने के लिए रख दे।जब यह अच्छी प्रकार से भींग जाए तो आप इन्हे पीस लें।इसके अलावा आप मेंहदी के सूखे पत्ते को भी पानी के साथ मिलाकर पीस कर मेंहदी पेस्ट बना अपने हाथों में मेंहदी लगाने के लिए कर सकती है जिससे आपके हाथ बेहद ही सुंदर दिखाई देंगे।
इस प्रकार हाथों में लगाएं घर पर बने कोन से मेंहदी

जयपुर।चीन के वुहान से विश्व भर में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस का हमारे देश में भी देखा जा रहा है।वहीं कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को कम करने लिए केंद्रीय सरकार ने लॉकडाउन करने की घोषणा कर दी है।जिसके कारण सभी मॉल, बाजार बंद किए जा चुके है और लोग अपने घरों में कैद हो गए है।ऐसे में इसी सप्ताह शुरू हुए नवरात्रों में देवी की आराधना भी बाधित हुई है।लेकिन महिलाए अपने घरों में मेंहदी लगाने का काम आसानी से कर सकती है।परंतु बाजार से मिलने वाले मेंहदी के कोन से भी कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बना हुआ है।

इस प्रकार हाथों में लगाएं घर पर बने कोन से मेंहदीइसलिए इस नवरात्रि के पावन सप्ताह में आप अपना और अपने परिवार का कोरोना वायरस से बचाव अवश्य करे और कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण से सतर्क रहें।आप यदि अपने हाथों पर मेंहदी लगाना चाहती है, तो आपसे अनुरोध है कि आप घर पर ही मेंहदी कोन बनाए और इसे अपने हाथों पर लगाकर इनको खूबसूरत बना सकती है।

इस प्रकार हाथों में लगाएं घर पर बने कोन से मेंहदीआप अपने घर पर मेंहदी का कोन बनाने के लि मेहंदी की ताजा पत्तियां ले और उनको साफ कर साफ पानी में डालकर कुछ देर भिगोंने के लिए रख दे।जब यह अच्छी प्रकार से भींग जाए तो आप इन्हे पीस लें।

इस प्रकार हाथों में लगाएं घर पर बने कोन से मेंहदीइसके अलावा आप मेंहदी के सूखे पत्ते या पाउडर को भी पानी के साथ मिलाकर पीस कर मेंहदी पेस्ट बना ले और फिर इसें थोडा नींबू का रस मिला कर इसे सिंपल प्लास्टिक के फॉयल में डाल कर मेंहदी कोन बना सकती है।

इस प्रकार हाथों में लगाएं घर पर बने कोन से मेंहदीआप इस मेंहदी का इस्तेमाल अपने हाथों में मेंहदी लगाने के लिए कर सकती है जिससे आपके हाथ बेहद ही सुंदर दिखाई देंगे।इस घरेलु मेंहदी कोन का इस्तेमाल कर आप कोरोना वायरस के संक्रमण से भी बच सकती है।

आप अपने घर पर मेंहदी का कोन बनाने के लि मेहंदी की ताजा पत्तियां ले और उनको साफ कर साफ पानी में डालकर कुछ देर भिगोंने के लिए रख दे।जब यह अच्छी प्रकार से भींग जाए तो आप इन्हे पीस लें।इसके अलावा आप मेंहदी के सूखे पत्ते को भी पानी के साथ मिलाकर पीस कर मेंहदी पेस्ट बना अपने हाथों में मेंहदी लगाने के लिए कर सकती है जिससे आपके हाथ बेहद ही सुंदर दिखाई देंगे। इस प्रकार हाथों में लगाएं घर पर बने कोन से मेंहदी

Share this story