Samachar Nama
×

इन मामलों में Android स्मार्टफोन से भी फिसड्डी है iPhone…

इसमे कोई दो राय नहीं कि पूरे वर्ल्ड में iPhone एक स्टेटस सिंबल है। इसके यूजर्स की तादाद दिनप्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बहुत ज्यादा महंगी कीमत होने के बावजूद भी लोग iPhone ही खरीदना पसंद करते हैं। आप को जानकारी के लिए बता दें कि दुनियाभर के लोगों की पसंद iPhone है लेकिन
इन मामलों में Android स्मार्टफोन से भी फिसड्डी है iPhone…

इसमे कोई दो राय नहीं कि पूरे वर्ल्ड में iPhone एक स्टेटस सिंबल है। इसके यूजर्स की तादाद दिनप्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बहुत ज्यादा महंगी कीमत होने के बावजूद भी लोग iPhone ही खरीदना पसंद करते हैं। आप को जानकारी के लिए बता दें कि दुनियाभर के लोगों की पसंद iPhone है लेकिन कई मामलों में यह Android स्मार्टफोन से भी फिसड्डी होता है।

1— चार्जिंग सिस्टम:
सैमसंग सहित कई स्मार्टफोन में टाइप सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जब कि iPhone के सभी मॉडल्स में लाइटनिंग कनेक्टर का ही इस्तेमाल किया जाता है।
ऐसी स्थिति में Android स्मार्टफोन जहां जल्दी से चार्ज हो जाते हैं वहीं iPhone धीमी गति से चार्ज होता है।

2— इंटरनल मेमोरी:
एप्पल iPhone ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए अपने फीचर फोन्स में 16 जीबी से लेकर 128 जीबी तक इंटरनल मेमोरी दी गई है। जब कि Android स्मार्टफोन्स में एक्सटरनल मेमोरी स्लॉट भी दिए हुए हैं। इंटरनल मेमोरी की वजह से एप्पल iPhone काफी महंगा है।

3—सिंगल सिम स्लॉट:
सभी स्मार्टफोन्स में डूयल सिम स्लॉट की व्यवस्था की गई है जबकि एप्पल iPhone में आज भी एक ही सिम स्लॉट सिस्टम है। ऐसे में एप्पल iPhone के साथ ही एक और फोन साथ में रखना पड़ता है।

4— ब्राउजर:
दुनिया के सभी स्मार्टफोन में कई तरह ब्राउजर्स इस्तेमाल कर सकते हैं। जब iPhone में ऐसा एक भी आॅपशन नहीं है। जब कि कुछ यूजर्स ब्राउजर पसंद हैं।

5— थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल:
एप्पल iPhone से आप थर्ड पार्टी एप का इस्तेमाल नहीं कर सकते। दरअसल थर्ड पार्टी एप के इस्तेमाल से फोन डेटा चोरी होने की संभावना ज्यादा बढ़ जाती है।

गैजेट्स/टेक से जुड़ी खबरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं

हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचारनामा

Share this story