Samachar Nama
×

बारिश में पैरों बदबू की परेशानी से होना पड़ता है शर्मिंदा तो ऐसे करें उपाय

जयपुर । बारिश का मौसम है और इस मौसम में पानी और बारिश हम सभी को परेशान करती है । पर खास कर हमको परेशानी उथनी पड़ती है वह है पैरों को लेकर । एक तो सारा दिन जूते पहोन ऊपर से पानी और पसीने के कारण उनमें गीलापन भी बना रहता है जो की
बारिश में पैरों बदबू की परेशानी से होना पड़ता है शर्मिंदा तो ऐसे करें उपाय

जयपुर । बारिश का मौसम है और इस मौसम में पानी और बारिश हम सभी को परेशान करती है । पर खास कर हमको परेशानी उथनी पड़ती है वह है पैरों को लेकर । एक तो सारा दिन जूते पहोन ऊपर से पानी और पसीने के कारण उनमें गीलापन भी बना रहता है जो की पैरों में से आने वाली बदबू का कारण बन जाता है । और जब कभी जूतों को उतारना पड़ता है तो वह बदबू हमारी शर्मिंदगी का कारण बन जाती है । बारिश में पैरों बदबू की परेशानी से होना पड़ता है शर्मिंदा तो ऐसे करें उपाय
आज हम आपको आपकी इस परेशानी का हल बताने जा रहे हैं आज हम अपो बताने जा रहे हैं की आप कैसे इस परेशानी से पीछा छुड़ा सकते हैं । यह बात आज हम आपको बता दें की यह परेशानी कोई ऐसी परेशानी नहीं है की इसका कोई हल ना हो । कुछ उपायों को अपना कर आप पैरों की बदबू को हमेशा के लिए गायब कर सकते हैं । बारिश में पैरों बदबू की परेशानी से होना पड़ता है शर्मिंदा तो ऐसे करें उपाय
पैरों से आने वाली बदबू को ब्रोमिहाइड्रोसिस कहा जाता है। आमतौर पर ये समस्या उन लोगों को होती है जिनके पैरों से पसीना सूख नहीं पाता है। हम सभी की त्वचा पर बैक्टीरिया तो रहते हैं और जब यह पसीना इन बैक्टीरिया के संपर्क में आता है तो पैरों से बदबू आने लग जाती है बारिश में पैरों बदबू की परेशानी से होना पड़ता है शर्मिंदा तो ऐसे करें उपाय
आप रोजाना घर जा गर रात को सोने से पहले पानी को गरम कर उसमें हल्का सा सोडा दाल कर अपने पैरों को 20 मिनिट रखें और 20 मिनिट बाद पैरों को रगड़ कर साफ करें और तौलिये से पोच कर सूखा लें । इससे आपके पैरों से आणि वाली बदबू आना कुछ समय में ही खत्म हो जाएगी । ऐसा आपको करीबन 2 महीने तक करना होगा ।बारिश में पैरों बदबू की परेशानी से होना पड़ता है शर्मिंदा तो ऐसे करें उपाय

Share this story