Samachar Nama
×

पीरियड में स्त्रियों को ध्यान इन बातों पर ध्यान देने की है जरूरत

जयपुर । पीरियड्स या मासिक धर्म यह कोई बड़ी बात नहीं है बल्कि किसी लड़की को यह प्रक्रिया ना हो या अनियमित हो तो परेशान होने की जरूरत जरूर है । मासिक धर्म होना एक लड़की के जीवन की बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है । यह प्रक्रिया उसके अंदर मातृत्व गुण को पूरा करती है

जयपुर । पीरियड्स या मासिक धर्म यह कोई बड़ी बात नहीं है बल्कि किसी लड़की को यह प्रक्रिया ना हो या अनियमित हो तो परेशान होने की जरूरत जरूर है । मासिक धर्म होना एक लड़की के जीवन की बहुत ही महत्वपूर्ण प्रक्रिया है । यह प्रक्रिया उसके अंदर मातृत्व गुण को पूरा करती है । यह वह प्रक्रिया है जिसकी थोड़ी भी अनियमितता किसी भी महिला और लड़की को माँ बनने में परेशानी दे सकती है ।पीरियड में स्त्रियों को ध्यान इन बातों पर ध्यान देने  की है जरूरत

आज हम इसी बारे में कुछ खास जानकारी ले कर आपके  सामने हाजिर हुए हैं । आज हम बात कर रहे हैं पीरियड्स के दौरान होने वाले ब्लड फ़्लो से क्या क्या परेशानी हो सकती है ? आज के अंक में हम आपके लिए इन्ही बातों से जुड़ी कुछ खास जानकारी लेकर हाजिर हुए हैं । आइये जानते हैं की क्या है वह ? पीरियड में स्त्रियों को ध्यान इन बातों पर ध्यान देने  की है जरूरत

मासिक धर्म के दौरान महिलाओं को बहुत ही परेशानी से गुजरना पड़ता है कभी बहुत ज्यादा दर्द कभी बहुत ज्यादा ब्लीडिंग । वैसे तो ब्लीडिंग बहुत ही आम प्रक्रिया है । परंतु जब कोई भी चीज़ एडी से ज्यादा हो जाती है तो वह परेशानी की वजह बन जाती है और ऐसी परेशानी की वजह बनती है महिलाओं में इन दिनों होंने वाली ब्लीडिंग ।पीरियड में स्त्रियों को ध्यान इन बातों पर ध्यान देने  की है जरूरत

हर महिला का बॉडी टाइप अलग अलग होता है और उसी के अनुसार उनको रक्तस्त्राव भी होता है । मगर कई बार यह आपको कुछ संकेत भी देता है जो की परेशानियों को दर्शाता है । आइये बताते हैं कैसे ?

भूरे रंग का रक्त स्त्राव :- यह महिलाओं के  गर्भाशय में  एकत्रित पुराने खून का प्रतीक होता है । यानि यह बताता है की महिलाओं के गर्भ में किसी कारण वश एकत्र हो जाता है । अक्सर इस तरह का स्त्राव सुबह में या बहुत ज्यादा देर तक एक ही क्रिया में रत रहने के कारण होता है पर इसके  कारण आपको  डरने की जरूरत नहीं है यह बहुत ही आम बात है ।पीरियड में स्त्रियों को ध्यान इन बातों पर ध्यान देने  की है जरूरत

लाल रंग :- लाल रंग नया खून होता है जो महिलों की बॉडी में नया नया बन रहा होता है और इस कारण ही वह लाला रंग का होता है यह रक्त स्त्राव स्वास्थ्य की दृष्टि से ठीक तो  होता है परंतु ज़्यादातर यह उन लड़कियों और महिलाओं में देखा जाता है जिनमें खून की कमी होती है

मध्यम लाल रंग :- इस रंग का रक्त स्त्राव स्वास्थ्य की दृष्टि  से सबसे ज्यादा अच्छा होता है  ।यह अक्सर उन महिलाओं में देखा जाता है जिनका पिरियोड साइकल लंबा होता है । पर इस तरह का रक्त स्त्राव महिलाओं के लिए सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता  है ।पीरियड में स्त्रियों को ध्यान इन बातों पर ध्यान देने  की है जरूरत

काला या ग्रे :- इस तरह का रक्त स्त्राव वैसे तो सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है क्योंकि यह सिर्फ ना की महिलाओं के रक्त की शुद्धि का प्रतीक है बल्कि यह गर्भाशय को भी शुद्ध / साफ करने की प्रक्रिया के कारण होता है पर यदि यह बहुत ही ज्यादा मात्र में होता है यानि अधिक मात्रा में होता है तो इस प्रकार का रक्त स्त्राव सेहत के लिए अच्छा नहीं होता । इस तरह का रक्त स्त्राव  यदि किसी भी महिला को हो रहा है तो स बारे में उनको डॉक्टर से सलाह लेलेनी चाहिए । यह अक्सर मिसकेरेज की वजह से भी होता है ।पीरियड में स्त्रियों को ध्यान इन बातों पर ध्यान देने  की है जरूरत

बहुत ही हल्का लाल या नारंगी :- यह महिलाओं में संक्रमण की ओर इशारा करता है । यही ही नहीं ऐसा यदि किसी भी महिला के साथ होता है तो उनको चिकित्सकीय परामर्श की बहुत ही ज्यादा जरूरत है और साथ ही खुद का ख्याल रखने की भी ।

Share this story