Samachar Nama
×

पीछले चार साल में रोहित ने बल्ले से किया है कमाल, ये रहा सबूत

रोहित शर्मा पिछले चार में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं 2015 विश्व कप के बाद से रोहित 130 छक्के लगा चुके हैं । भारत की ओर इस मामले में दूसरे नंबर पर कोहली हैं, आखिरी ओवरों में रोहित बिल्कुल बुलेट ट्रेन बन जाते हैं और इस बात की गवाई उनके आंकड़े देते हैं। 11 से 35 ओवर तक रन बनाने के मामले में रोहित 61 बल्लेबाज़ों में आठवें नंबर हैं।
पीछले  चार साल में रोहित ने बल्ले से किया है कमाल, ये रहा सबूत

जयपुर( स्पोर्ट्स  डेस्क) विश्व कप में रोहित शर्मा से भारतीय फैंस और टीम को काफी ज्यादा उम्मीदे हैं। हम सभी जानते हैं को रोहित शर्मा एक अव्वल दर्ज के खिलाड़ी हैं रोहित शर्मा ही हैं जिनके नाम वनडे में तीन दोहरे शतक हैं । वैसे रोहित शर्मा शुरुआती दस ओवरों में धीमी गति से रन बनाते हैं पीछले  चार साल में रोहित ने बल्ले से किया है कमाल, ये रहा सबूत और यही वजह है कि इसके लिए उन्हें कई बार आलोचना भी झेलनी पड़ती है पर शायद आपको यह जानकर हैरानी होगी कि रोहित शर्मा पिछले चार में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं। आखिरी ओवरों में रोहित शर्मा ने आक्रामक हो जाते हैं और यह क्षमता उन्ही के पास है। पीछले  चार साल में रोहित ने बल्ले से किया है कमाल, ये रहा सबूतगौर किया जाए तो 2015 विश्व कप के बाद से रोहित शर्मा 130 छक्के लगा चुके हैं । भारत की ओर इस मामले में दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिनके बल्लेे से 55 छक्के निकले हैं। पारीके आखिरी ओवर में रोहित शर्मा बिल्कुल बुलेट ट्रेन बन जाते हैं और इस बात की गवाई उनके आंकड़े देते हैं। पीछले  चार साल में रोहित ने बल्ले से किया है कमाल, ये रहा सबूत11 से 35 ओवर तक रन बनाने के मामले मेंरोहित शर्मा 61 बल्लेबाज़ों में आठवें नंबर पर हैं। आखिरी के ओवरों में रोहित तेज एबी डीविलियर्स हैं जो अब इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।पहले दस ओवर में रोहित की स्ट्राइक रेट 75 कीरहती है पर बाद में वह 101.22 की होजाती है।इस बात केजरिए आप अंदाज लगा सकते हैं कि रोहित शर्मा कितने ज्यादा आक्रामक हो जाते हैं । आगामी विश्व कप में 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाएगा। भारत की 15 सद्स्यी टीम टूर्नाामेंट के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है देखना होगी रोहित क्या कमाल कर पाते हैं।

पीछले  चार साल में रोहित ने बल्ले से किया है कमाल, ये रहा सबूत

रोहित शर्मा पिछले चार में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं 2015 विश्व कप के बाद से रोहित 130 छक्के लगा चुके हैं । भारत की ओर इस मामले में दूसरे नंबर पर कोहली हैं, आखिरी ओवरों में रोहित बिल्कुल बुलेट ट्रेन बन जाते हैं और इस बात की गवाई उनके आंकड़े देते हैं। 11 से 35 ओवर तक रन बनाने के मामले में रोहित 61 बल्लेबाज़ों में आठवें नंबर हैं। पीछले चार साल में रोहित ने बल्ले से किया है कमाल, ये रहा सबूत

Share this story