Samachar Nama
×

IND vs ENG, Pitch Controversy: पिच विवाद में अब ये भारतीय दिग्गज भी कूदे , जानिए क्या कुछ कहा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इस्तेमाल की जाने वाली पिच लगातार विवाद आ रही है। पहले चेन्नई की पिच को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किए थे और अब अहमदाबाद की पिच पर भी ऐसे ही सवाल उठ रहे हैं। IND vs ENG:
IND vs ENG,  Pitch Controversy: पिच विवाद में अब ये भारतीय  दिग्गज भी  कूदे , जानिए क्या कुछ कहा

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। भारत और इंग्लैंड के बीच जारी चार टेस्ट मैचों की सीरीज में इस्तेमाल की जाने वाली पिच लगातार विवाद आ रही है। पहले चेन्नई की पिच को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों ने सवाल खड़े किए थे और अब अहमदाबाद की पिच पर भी ऐसे ही सवाल उठ रहे हैं।

IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड को 10 विकेट से दी मात, डे नाइट टेस्ट में बने 10 बड़े रिकॉर्ड्स

IND vs ENG,  Pitch Controversy: पिच विवाद में अब ये भारतीय  दिग्गज भी  कूदे , जानिए क्या कुछ कहा बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच डे नाइट टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। मुकाबला दो दिन में खत्म हो गया और भारत ने 10 विकेट से जीत दर्ज की । नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इस मैच के लिए जिस पिच का इस्तेमाल किया गया है अब उसको लेकर विवाद गहराता जा रहा है। अहमदाबाद की पिच पर विदेशी नहीं बल्कि भारतीय दिग्गज भी सवाल खड़े कर रहे हैं। दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने पिच को लेकर कहा कि , ये आदर्श पिच नहीं थी ।

IND vs ENG: इंग्लैंड को मात देकर बतौर कप्तान Virat Kohli ने हासिल की बड़ी उपलब्धि

IND vs ENG,  Pitch Controversy: पिच विवाद में अब ये भारतीय  दिग्गज भी  कूदे , जानिए क्या कुछ कहा अगर इंग्लैंड अपनी पहली पारी में 200 रन बना लेता तो भारत भी संकट में होता । लेकिन दोनों टीमों के लिए पिचें समान हैं। भज्जी के अलावा वीवीएस लक्ष्मण ने भी पिच पर साल खड़े किए । उन्होंने कहा, यह टेस्ट मैच के लिए आदर्श पिच नहीं थी । यहां तक कि भारतीय बल्लेबाज भी नहीं चले ।

IND Vs ENG: इंग्लैंड को मात देकर टीम इंडिया टेस्ट इतिहास में 9 वीं बार दोहराया यह कारनामा

IND vs ENG,  Pitch Controversy: पिच विवाद में अब ये भारतीय  दिग्गज भी  कूदे , जानिए क्या कुछ कहा दूसरी ओर युवराज सिंह ने भी पिच की आलोचना तो की है लेकिन उन्होंने भारतीय स्पिनर की तारीफ भी की।मैच के बाद युवी ने ट्विटर पर लिखा, मैच दो दिन में समाप्त हो गया, पक्के तौर पर नहीं कह सकता कि यह टेस्ट क्रिकेट के लिए अच्छा है । अगर अनिल कुंबले और हरभजन सिंह इसतरह के विकेट पर गेंदबाजी करते तो उनके नाम पर 1000 और 800 विकेट दर्ज होते। फिर भी अक्षर क्या स्पैल था। बधाई। अश्विन, इशांत को बधाई। गौरतलब हो कि इंग्लैंड के कई पूर्व खिलाड़ी पहले से ही भारतीय पिचों पर सवाल उठा रहे हैं।IND vs ENG,  Pitch Controversy: पिच विवाद में अब ये भारतीय  दिग्गज भी  कूदे , जानिए क्या कुछ कहा

Share this story