Samachar Nama
×

शुरुआती 5 सालों में कोहली और सचिन तेंदुलकर ने खेले है लगभग बराबर मैच, देखें खतरनाक आंकड़े

जयपुर.भारत के कप्तान विराट कोहली इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे है। एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहे है। कोहली इस समय भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान भी है। हालांकि कोहली को एशिया कप से आराम दिया गया है। लेकिन कोहली टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर है। इसके साथ ही वे
शुरुआती 5 सालों में कोहली और सचिन तेंदुलकर ने खेले है लगभग बराबर मैच, देखें खतरनाक आंकड़े

जयपुर.भारत के कप्तान विराट कोहली इस समय शानदार प्रदर्शन कर रहे है। एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रहे है। कोहली इस समय भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट के कप्तान भी है। हालांकि कोहली को एशिया कप से आराम दिया गया है। लेकिन कोहली टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर है। इसके साथ ही वे दुनियां के सबसे खतरनाक खिलाडियों में भी आते है।

शुरुआती 5 सालों में कोहली और सचिन तेंदुलकर ने खेले है लगभग बराबर मैच, देखें खतरनाक आंकड़े

गाौरतलब है​ कि कोहली की हमेशा तुलना पूर्व भारतीय खिलाडी सचिन तेंदुलकर के साथ की जाती है। कोहली के लिए कहा जाता है कि कोहली ही सचिन का रिकॉर्ड तोड सकते है। सचिन के नाम अपने करियर में 100 शतक लगाने का रिकॉर्ड है।

शुरुआती 5 सालों में कोहली और सचिन तेंदुलकर ने खेले है लगभग बराबर मैच, देखें खतरनाक आंकड़े

कोहली ने इस बात का संकेत दे दिया है। जिस तरीके से कोहली बल्लेबाजी कर रहे है। उसको देखकर लग रहा है कि कोहली सचिन का रिकॉर्ड को तोड सकते है। कोहली और सचिन ने लगभग शुरूआत के पांच सालों में बराबर मैच खेले है। आइए इन दोनों खिलाडियों के रिकॉर्ड की बात करते है।

शुरुआती 5 सालों में कोहली और सचिन तेंदुलकर ने खेले है लगभग बराबर मैच, देखें खतरनाक आंकड़े

1.कोहली का रिकॉर्ड
भारत के इस महान खिलाडी ने साल 2008 में क्रिकेट में डेब्यू किया था। कोहली ने शुरूआत के 5 साल में अपने अंतार्राष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 125 मैच खेले है। जिनमे कोहली ने 131 पारियां खेली है। इन पारियों में कोहली ने 5335 रन बनाए है। जिसमें कोहली का औसत 46.397 का रहा है। इन पारियों तें कोहली ने कुल 30 अर्धशतक और 16 श​तक भी अपने नाम किए है।

शुरुआती 5 सालों में कोहली और सचिन तेंदुलकर ने खेले है लगभग बराबर मैच, देखें खतरनाक आंकड़े
2.सचिन का रिकॉर्ड
भारत के इस दिग्गज खिलाडी के शुरूआती पांच सालों की बात की जाए तो सचिन ने शुरूआत के 5 सालों में 125 मैच खेले है। इन मैचों में सचिन ने 138 पारियां खेलनी है। इन पारियों में क्रिकेट के महान खिलाडी ने 5193 रन बनाए थें। जिनमें इनका औसत 42.21 का रहा है। इसके साथ ही सचिन ने 33 अर्धशतक और 13 शतक भी लगाए है।

Share this story