Samachar Nama
×

कोहली और स्मिथ में से जानिए कौन है वनडे और टी—20 का बादशाह

जयपुर.भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच गुरूवार से शुरू हो गया है। लेकिन दूसरे मैच के पहले दिन एक भी बॉल नहीं फेकी गई थी। लॉर्डस में खेले जा रहे दूसरे मैच में बारिश के कारण एक भी बॉल नहीं फेकी गई।
कोहली और स्मिथ में से जानिए कौन है वनडे और टी—20 का बादशाह

जयपुर.भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज का दूसरा मैच गुरूवार से शुरू हो गया है। लेकिन दूसरे मैच के पहले दिन एक भी बॉल नहीं फेकी गई थी। लॉर्डस में खेले जा रहे दूसरे मैच में बारिश के कारण एक भी बॉल नहीं फेकी गई। यहां तक की इस मैच का टॉस भी नहीं हुआ। इससे पहले टैस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 31 रनों से हरा दिया था। इसके साथ ही इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1—0 से आगे हो गई।

 

कोहली और स्मिथ में से जानिए कौन है वनडे और टी—20 का बादशाह

गौरतलब है ​कि भले ही भारत ने यह मैच गवां दिया हो। लेकिन पहले टेस्ट मैच के दोनो पारियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले कप्तान विराट कोहली ने आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहला पायदान प्राप्त कर लिया। कोहली ने मैच के पहले टेस्ट की पहली पारी में 149 और दूसरी पारी में 51 रन बनाए। इसके साथ ही कोहली आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर आ गए।

कोहली और स्मिथ में से जानिए कौन है वनडे और टी—20 का बादशाह

आपाको बता दें कि विराट कोहली ने टी-20 में कुल 62 मैच में 2102 रन बनाया है। जहाँ उन्होंने कुल 18 अर्धशतक लगाया है। वनडे में विराट ने कुल 211 मैच में 9779 रन अपने नाम किया है। जहाँ उनका सर्वाधिक स्कोर 183 रन का रहा है। टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने ICC रैंकिंग में बुलंदी को छुआ है और स्मिथ से आगे निकल गए हैं। टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने कुल 67 मैच में 5754 रन अपने नाम किया है। कोहली का इस समय बल्ला चल रहा है।

कोहली और स्मिथ में से जानिए कौन है वनडे और टी—20 का बादशाह

इससे पहले कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे और टी—20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था। अभ्यास मैच में भी कोहली ने अर्धशतक लगया था। पहले टेस्ट में भी कोहली ने शानदार पारी खेली। लेकिन वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके।

कोहली और स्मिथ में से जानिए कौन है वनडे और टी—20 का बादशाह

इसके बाद यदि आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ की बात की जाए तो आइए देखते है उनके रिकॉर्ड को। स्मिथ ने वनडे में कुल 108 मैच में 3431 रन अपने नाम किये हैं, वहीँ उन्होंने कुल 8 शतक तथा 19 अर्धशतक बनाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ ने कुल 64 मैच में 6199 रन बनाए हैं। टी-20 में स्मिथ के नाम 431 रन हैं। हालांकि इस समय स्मिथ अंर्ताराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर चल रहे है।

आॅस्ट्रेलिया के इस पूर्व कप्तान पर बॉल टैंपरिंग के मामले में एक साल का बैन लग रहा है। इसलिए इस बैन का विराट कोहली को फायदा मिला है। और वे टेस्ट की रैंकिंग में पहले नंबर पर आ गए है।

Share this story