Samachar Nama
×

भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 53,370 नए केस आए सामने,अबतक 70 लाख से अधिक हो चुके संक्रमणमुक्त

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 53,370 नए मामले मिलने से देश में इसके कुल मामले शनिवार सुबह बढ़कर 78,14,682 हो गए हैं।वहीं 24 घंटो में 650 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है।बीते दिन 67,549 मरीज ठीक भी हुए हैं। राहत की बात है कि मृत्यु
भारत में 24 घंटे में कोविड-19 के 53,370 नए केस आए सामने,अबतक 70 लाख से अधिक हो चुके संक्रमणमुक्त

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 53,370 नए मामले मिलने से देश में इसके कुल मामले शनिवार सुबह बढ़कर 78,14,682 हो गए हैं।वहीं 24 घंटो में 650 कोरोना संक्रमितों ने अपनी जान गंवाई है।बीते दिन 67,549 मरीज ठीक भी हुए हैं।

राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है।मृत्यु दर गिरकर 1.50% हो गई। इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी 9 फीसदी से कम है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 90 फीसदी है,भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है।

ICMR के मुताबिक, 23 अक्टूबर तक कोरोना वायरस के कुल 10 करोड़ 13 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12.69 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई।कोरोना वायरस का कुल पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से कम है और दैनिक पॉजिटिविटी रेट 4 फीसदी से कम है। कई राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों का पॉजिटिविटी रेट राष्ट्रीय औसत से ज्यादा है।

राज्यों की बात करे तो देश के 22 राज्यों / केंद्र शासित प्रदेशों में 20,000 से कम एक्टिव केस हैं। केवल केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र में 50,000 से ज्यादा एक्टिव मामले रिपोर्ट हो रहे हैं। सबसे ज्यादा एक्टिव केस महाराष्ट्र में हैं।एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत का दूसरा स्थान है।

Share this story

Tags