Samachar Nama
×

क्या आप बिना खिड़कियों वाले हवाई जहाज में उड़ना पसंद करेंगे?

जयपुर। अक्सर जिसने कभी हवाई जहाज सफर नहीं किया है उसके मन में हवाई यात्रा को लेकर यही सवाल रहता है कि किसी भी वायुयान की खिड़की से बाहर क्या क्या दिखता होगा। लेकिन अगर हम आपसे कहे कि आने वाले कुछ सालों में विमानों में से खिड़की पूरी तरह से हटा दी जाएगी तो
क्या आप बिना खिड़कियों वाले हवाई जहाज में उड़ना पसंद करेंगे?

जयपुर। अक्सर जिसने कभी हवाई जहाज सफर नहीं किया है उसके मन में हवाई यात्रा को लेकर यही सवाल रहता है कि किसी भी वायुयान की खिड़की से बाहर क्या क्या दिखता होगा। लेकिन अगर हम आपसे कहे कि आने वाले कुछ सालों में विमानों में से खिड़की पूरी तरह से हटा दी जाएगी तो आप शायद घबरा जाए। मगर दुबई की एमिरात एयरलाइंस ने ऐसा सफल प्रयोग कर लिया है।क्या आप बिना खिड़कियों वाले हवाई जहाज में उड़ना पसंद करेंगे?

इधर भी निगाहें क़रम हो जाए:- एक साथ हजारों रोबोट ने मिलकर बनाया यह अनोखा विश्व रिकॉर्ड

हालांकि बिना खिड़की वाले बंद माहौल को लेकर सबके मन में एक उलझन रहती ही है। मगर दुबई की एमिरात एयरलाइंस के प्रमुख सर टिम क्लार्क की माने तो यह चीज आने वाले कुछ सालों में नजर आ जाएगी। फिलहाल तो बिना खिड़की वाले विमान की बात केवल एमिरात एयरलाइंस ही सच करती नजर आ रही है। दरअसल हाल ही में एमिरात ने अपने बोइंग 777-300 ईआर की प्रथम श्रेणी में यह सुविधा शुरू की गई है।क्या आप बिना खिड़कियों वाले हवाई जहाज में उड़ना पसंद करेंगे?

बता दे कि इस केबिन में एक भी खिड़की नहीं है। मगर आप डरिए मत। क्योंकि अब खिड़कियों की कमी पूरी करने के लिए नई तकनीक आ गई है। दरअसल फ़ाइबर ऑप्टिक्स से जुड़े कैमरों के एक सिस्टम की मदद से मुसाफिर को वही सीन दिखाया जाएगा जो वो देखने का ख्वाहिशमंद हैं।क्या आप बिना खिड़कियों वाले हवाई जहाज में उड़ना पसंद करेंगे?

इधर भी निगाहें क़रम हो जाए:- ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने की भारत को लेकर यह खतरनाक भविष्यवाणी

दुनिया में ऐसा प्रयोग फिलहाल तो केवल एमिरात एयरलाइंस ने विमान के एक केबिन पर ही लागू किया है। कुछ ही दिनो में यह सुविधा पूरे विमान में लागू की जाएगी। यहां हम आपको बता दे कि अगर हवाई जहाज से खिड़की हटा दी जाए तो उससे उसकी बनावट पहले से कई गुना तक मज़बूत हो जाएगी। साथ ही इससे हवाई जहाज के वज़न में भी काफी कमी आएगी।क्या आप बिना खिड़कियों वाले हवाई जहाज में उड़ना पसंद करेंगे? सो इस तरह से बिना खिड़की के विमान और बेहतर तरीके से हवा से बातें कर पाएंगे। इससे ईंधन की खपत भी कई गुना कम हो जाएगी।

Share this story