Samachar Nama
×

आइए जानते हैं किन पेड़ पौधों को घर मेें नहीं लगाना चाहिए

प्राय यह देखा गया है कि लोग अपने घरों के आस पास गार्डन का निर्माण कर लेते हैं या तमाम तरह के पेड़ पौधा को घर में लगा लेते हैं। कई दफा लोगों द्वारा घर में तैयार गार्डन में अपने शौक के लिए तमाम तरह के पौधों को लगा लिया जाता है । घर के
आइए जानते हैं किन पेड़ पौधों को घर मेें नहीं लगाना चाहिए

प्राय यह देखा गया है कि लोग अपने घरों के आस पास गार्डन का निर्माण कर लेते हैं या तमाम तरह के पेड़ पौधा को घर में लगा लेते हैं। कई दफा लोगों द्वारा घर में तैयार गार्डन में अपने शौक के लिए तमाम तरह के पौधों को लगा लिया जाता है । घर के आसपास या घर में मौजूद जगह में बेशक आप पेड़ पौधों को लगा सकते हैं पर आपको इन पैड़ पौधों की किस्म चुनते वक्त कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए । खासतौर से वास्तु की विभिन्न प्रकार की  बातों का ध्यान रखा जाना अच्छा है तभी आप घर में होने वाले दुषप्रभावों को कम कर सकते हैं ।

वास्तु के  अनुसार इन बातों को स्पष्ट किया गया है कि आपको घर के आसपास यह घर में किन पौधों को नहीं और किन पेड़ पौधों को नहीं लगाना चाहिए , ऐसी कुछ महत्वपूर्ण वास्तु के बातों के बारे में हम बात करने जा रहा है ।

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए ध्यान रखें इन बातों का : जानें

पीपल और बरगद पेड़ को न लगाए

घर में आपको कभी भी बडे़ पेड़ो को नहीं लगाना चाहिए जैसे पीपल या बरगद  नहीं लगाना चाहिए।  क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस तरह के पेड़ की जड़े घर की नींव को कमजोर कर देती हैं।

आइए जानते हैं किन पेड़ पौधों को घर मेें नहीं लगाना चाहिए
पीपल का पेड़

कांटेदार पौधे न लगाए तो ही अच्छा है

आइए जानते हैं किन पेड़ पौधों को घर मेें नहीं लगाना चाहिए
सांकेतिक फोटो

घर में यह घर के नजदीक कभी भी कांटेदार पेड़ पौधों को नहीं लगाना चाहिए । क्योंकि इनके विषय में कहा जाता है कि ये घर पर नकारात्मक प्रभाव करते हैं जो घर परिवार कई तरह की समस्याओं को जन्म देता है । अगर आपके घर में इस तरह के पौधे हैं तो उन्हें घऱ से दूर करने का इंतजाम किया जाना चाहिए।

अगर आप भी धारण करेंगे पुखराज तो जीवन में ये होंगे फायदे

Share this story