अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने चालू वित्त वर्ष 2019-20 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर का अपना अनुमान घटाकर छह फीसदी कर दिया है। इससे पहले आईएमएम ने जुलाई में कहा था कि चालू वित्त वर्ष में भारत की आर्थिक विकास दर सात फीसदी रह सकती है। आईएमएफ ने अगले वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक विकास दर का अपना अनुमान 0.2 फीसदी घटाकर सात फीसदी कर दिया है।
आईएमएफ ने कहा, “भारत की अर्थव्यवस्था 2019 में 6.1 फीसदी की दर से रफ्तार भरेगी और 2020 में सात फीसदी की विकास दर हासिल करेगी। वैश्विक आर्थिक आउटलुक अप्रैल 2019 के मुकाबले 2019 के लिए 1.2 फीसदी की कटौती और 2020 के लिए 0.5 फीसदी की कटौती घरेलू मांग में उम्मीद से ज्यादा कमी को दर्शाती है।”
हालांकि आईएमएफ की रिपोर्ट में कहा गया है कि मौद्रिक नीति में नरमी, कॉरपोरेट टैक्स की दरों में कटौती और कॉरपोरेट व पर्यावरण संबंधी विनियमनों का समाधान करने की दिशा में हालिया उपायों से मदद मिलेगी।
न्यूज स्त्रोत आईएएनएस