Samachar Nama
×

पार्टी में जाना हो तो यह फैसपैक है बेस्ट, मिलेगी दौगुनी खूबसूरती

जयपुर। आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। जिसके लिए न जाने हर कोई तरह-तरह के उत्पादों का इस्तेमाल करते है। ऐसे में सबसे ज्यादा खूबसूरती की चिंता महिलाओं को होती है ऐसे में आप इन जगहों पर जाकर अपनी खूबसूरती को बनाए रख सकते हो। जिससेम महिलाओं की खूबसूरती बनी रहती
पार्टी में जाना हो तो यह फैसपैक है बेस्ट, मिलेगी दौगुनी खूबसूरती

जयपुर। आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है। जिसके लिए न जाने हर कोई तरह-तरह के उत्पादों का इस्तेमाल करते है। ऐसे में सबसे ज्यादा खूबसूरती की चिंता महिलाओं को होती है ऐसे में आप इन जगहों पर जाकर अपनी खूबसूरती को बनाए रख सकते हो। जिससेम महिलाओं की खूबसूरती बनी रहती है। खासकर तब जब महिलाएं किसी पार्टी या फिर किसी इंवेट में जाने का प्लान कर रही होती है। ऐसे में महिलाओं को ऐसे फैशपेक चाहिए होती है जिसे महिलाएं चेहरे पर लगाएं और चेहरे पर निखार देखने को मिलै। ऐसे में महिलाएं इस खास तरह के फैशपेक का इस्तेमाल कर सकती है। जिससे महिलाएं फेशियल जैसा निखार पा सकती है क्योकि कि आखिरी समय में देखा जाता है कि महिलाआेंं को तैयार होने में काफी सयय लगता है। जिसके लिए ये फेशपैक बेस्ट साबित होगा। इसे लगाने से स्कीन पर किसी तरह का साइड इंफैक्ट नही होगा। इससे आप पार्टी की शान बन जाएगी और हर कोई आपकी तारीफ करते नही थकेगा।
पार्टी में जाना हो तो यह फैसपैक है बेस्ट, मिलेगी दौगुनी खूबसूरती
फैसपैक के लिए सामान जिसे आप अपने आस-पास से खरीद सकते हो।
बेसन- 1 टीस्पून
चंदन पाउडर-1 टीस्पून
कच्चा दूध- 4 टीस्पून
आलू(कद्दूकस किया हुआ)- 1
पार्टी में जाना हो तो यह फैसपैक है बेस्ट, मिलेगी दौगुनी खूबसूरती
इस फैसपैक को इस्तेमाल करने का तरीका-

इस फैसपैक को बनाने के लिए आप सभी सामग्री को एक साथ अच्छे से मिला कर अच्छे से पीस कर मैश कर तैयार कर लें। जिसके बाद आप इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगाएं और इसे चेहरे पर लगाकर सुखने दें।
पार्टी में जाना हो तो यह फैसपैक है बेस्ट, मिलेगी दौगुनी खूबसूरती
जिसके बाद आप पानी से अपने चेहरे का अच्छे से साफ कर लें। जिससे बेसन टैनिंग का दूर करने में मदद मिलेगी।
पार्टी में जाना हो तो यह फैसपैक है बेस्ट, मिलेगी दौगुनी खूबसूरती
नेचुरल मॉइश्चराइजर को बनाए रखने के लिए दूध का इस्तेमाल करते है। रंगत निखारने के लिए आप आलू का इस्तेमाल करे।

Share this story