Samachar Nama
×

स्केबीज की बीमारी से पाना चाहते हैं राहत तो अपनाएं याह घरेलू उपाय

नीम हल्दी को मिला कार पेस्ट बना लें उसमें थोड़ा नीबू का रस मिला लें इसस पेस्ट को स्किन पर लागाएन , इसको लगामे से आपको इस बीमारी में राहत मिलेगी । इतना ही नही यह आपके इन्फेक्शन को कम करेगा , इन तीनों में एंटीबायोटिक और एंटी बेक्तोइरियल गुण पाया जाता है ।
स्केबीज की बीमारी से पाना चाहते हैं राहत तो अपनाएं याह घरेलू उपाय

जयपुर । स्केबीज बीमारी कोई आम बीमारी नहीं है । इस बीमारों में किटाणु हमारी स्किन के अंदर सुरंग बना कर हमारी सारी स्किन पर वार करते हैं । यह एक प्रकार की संक्रामक बीमारी है । जिसमें रोगी के संपर्क में आने में भी बोमारी फैलने का दर रहता है । स्केबीज की बीमारी से पाना चाहते हैं राहत तो अपनाएं याह घरेलू उपाय
इस बीमारी में रोगी की स्किन पर लाला लाल चकक्ते हो ज्जाते हैं इतना ही नहीं खुजली होना फफोले हो जाना भी इस बीमारी का हिओस्सा होता है है । स्किन की हर पार्ट में इसका प्रकोप नजर आता है । ऐसे में इस बीमारी से संभालना बहुत ही ज्यादा जरूरीओ अहै । इसमें रोगी को सभी से दूर रखा जाता है। उसके साथ छुआ छूत की बीमारी जैसा बर्ताव ल्कारने की नौबत आ जाती है । स्केबीज की बीमारी से पाना चाहते हैं राहत तो अपनाएं याह घरेलू उपाय
आज हम आपको इसी बीमारी से राहत पाने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं । कई बार एलोपेथिक दवाओं के सेवन आईउर उपोग के बाद भी इस बीमारी में आराम नही आता है ऐसे ,में आप कुछ आसान से घरेलू उपायों का का उपयोग कर इस बिकमारी से राहाट पा सकते हैं । आइये जानते हैं कैसे ? स्केबीज की बीमारी से पाना चाहते हैं राहत तो अपनाएं याह घरेलू उपाय
नीम हल्दी को मिला कार पेस्ट बना लें उसमें थोड़ा नीबू का रस मिला लें इसस पेस्ट को स्किन पर लागाएन , इसको लगामे से आपको इस बीमारी में राहत मिलेगी । इतना ही नही यह आपके इन्फेक्शन को कम करेगा , इन तीनों में एंटीबायोटिक और एंटी बेक्तोइरियल गुण पाया जाता है । लौंग के तेल को नहाने के पानी में मिला कर उससे नहाएँ इससे भी आपको बहुत राहत मिलेगी । स्केबीज की बीमारी से पाना चाहते हैं राहत तो अपनाएं याह घरेलू उपाय
एलोवीरा जेल को अपनी स्किन पर आधा घंटे तक लगा कर छोड़ दे इसके बाद गुंगुने पानी से इसको धो लें इससे आपको काफी राहत मिलेगी ।

नीम हल्दी को मिला कार पेस्ट बना लें उसमें थोड़ा नीबू का रस मिला लें इसस पेस्ट को स्किन पर लागाएन , इसको लगामे से आपको इस बीमारी में राहत मिलेगी । इतना ही नही यह आपके इन्फेक्शन को कम करेगा , इन तीनों में एंटीबायोटिक और एंटी बेक्तोइरियल गुण पाया जाता है । स्केबीज की बीमारी से पाना चाहते हैं राहत तो अपनाएं याह घरेलू उपाय

Share this story