Samachar Nama
×

अगर आप भी बनना चाहते हैं साइंटिस्ट तो हो जाएं तैयार, इसरों ने आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं , जानिए !

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि इसरो ने साइंटिस्ट/ इंजीनियर एससी आदि के रिक्त पदों पर आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं। बताया गया है कि इसके लिए इसरों ने कुल 80 रिक्त पदों पर आॅनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसरों ने कुल तीन विषयों में आॅनलाइन आवेदन मांगे
अगर आप भी बनना चाहते हैं साइंटिस्ट तो हो जाएं तैयार, इसरों ने आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं , जानिए !

खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन यानि इसरो ने साइंटिस्ट/ इंजीनियर एससी आदि के रिक्त पदों पर आॅनलाइन आवेदन आमंत्रित कर दिए हैं। बताया गया है कि इसके लिए इसरों ने कुल 80 रिक्त पदों पर आॅनलाइन आवेदन मांगे हैं। इसरों ने कुल तीन विषयों में आॅनलाइन आवेदन मांगे हैं जिनमें हैं इलेक्ट्रॉनिक्स, मेकेनिकल और – कंप्यूटर साइंस आदि। इसके आगे की जानकारी आप विभाग की वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं।

साइंटिस्ट/ इंजीनियर ‘एससी’, कुल पद : 80 विषय के अनुसार रिक्तियों का विवरण
इलेक्ट्रॉनिक्स के कुल पद : 35 पोस्ट कोड : बीई 001

मेकेनिकल के कुल पद : 35 पोस्ट कोड : बीई 002
कंप्यूटर साइंस के कुल पद : 10 पोस्ट कोड : बीई 003

योग्यता : उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से प्रथम श्रेणी के साथ संबंधित विषय में बीई या बीटेक डिग्री या समकक्ष योग्यता होनी चाहिए।

अधिकतम आयु : 5 अक्टूबर 2017 को 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

मासिक वेतन : 56,100 रुपये ।

चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

आवेदन शुल्क : 100 रुपये। शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड या नेटबैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है। इसके अलावा उम्मीदवार एसबीआई की किसी भी नजदीकी शाखा में जाकर भी फिस जमा करवा सकता है। एससी, एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं को शुल्क भुगतान में छूट दी गई है।

आवेदन करने के लिए विभाग की वेबसाइट पर लॉगइन करें। यहां होमपेज पर सबसे नीचे की ओर करियर का लिंक दिय गया है उस पर जाकर आप आवेदन कर सकते हैं।

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख : 05 अक्टूबर 2017
लिखित परीक्षा का आयोजन होगा : 24 दिसंबर 2017 को

विभाग की ई-मेल : icrb@isro.gov.in

सूचनाएं:  परीक्षा के कॉल लेटर उम्मीदवारों को दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में ई-मेल के माध्यम से भेज दिए जाएंगे।

जॉब्स से जुड़ी खबरों की लेटेस्ट जानकारी पाएं

हमारे FB पेज पे. अभी LIKE करें – समाचारनामा

कोलकाता पुलिस ने रिक्त् पदों पर आवेदन आमं​त्रित किए, जानिए क्या है एप्लाई की प्रोसेस !

यहां निकली के 151 पदों पर नौकरियां, जानिए कैसे करें Apply !

अगर आप भी बनना चाहते हैंं सरकार टीचर तो शिक्षा विभाग में निकली है बम्पर नौकरियां !

Share this story