Samachar Nama
×

अगर आप रखते हैं अपनी पेंट की पीछे वाली जेब में पर्स तो जाएं सावधान, आपको भी हो सकती है ये बीमारियां

अकसर हम लोगों को पता है कि सभी पुरूष अपने पर्स को अपनी पीछे की जेब में रखते हैं। मगर पुरूषों को इस बात का पता नहीं उनकी ये आदत उनके लिए कितनी खराब हो सकती है। मित्रों अगर आपको भी अपना पर्स पैंट की पीछे की जेब में रखने की आदत हैं तो उसे

अकसर हम लोगों को पता है कि सभी पुरूष अपने पर्स को अपनी पीछे की जेब में रखते हैं। मगर पुरूषों को इस बात का पता नहीं उनकी ये आदत उनके लिए कितनी खराब हो सकती है।

मित्रों अगर आपको भी अपना पर्स पैंट की पीछे की जेब में रखने की आदत हैं तो उसे आप आज ही बदल डाले। शायद आप इस बात को नहीं जानते होगें की आपकी इस तरह की आदत आपको मुसीबत में डाल सकती है। आपको बता दें कि पैंट के पीछे वाली जेब में पर्स रखने की आदत के कारण आपको एक ऐसी बीमारी हो सकती है जिसके कारण आपका चलना फिरना भी दूभर हो सकता है।

इस विषय में मैक्स अस्पताल की डॉक्टर रजनी बता रही है कि अकसर लोग अपनी सहूलियत के लिए पर्स को पैंट के पीछे की जेब में रखते हैं। इसके आगे उन्होंने कहा कि ऐसा करना आपके लिए कितना खतरनाक हो सकता है। इस विषय के बारे में डॉक्टर रजनी आगे बताती हैं कि लगातार कई घंटो तक पर्स को अपनी पैंट के पीछे की जेब में रखकर बैठे रहने से पुरूषों को पायरी फोर्मिस नाम की मसल्स के साथ साइऐटिक नाम की नस दब जाती है जो पुरूषांं के कूल्हों से लेकर पैर तक की मूवमेंट तक को प्रभावित करती हैं।

इसके आगे डॉक्टर रजनी ने बताया है कि पायरी फोर्मिस नाम की मसल्स के साथ साइऐटिक नाम की नस भी दब जाती है जिसके कारण पुरूषों को पैरों में असहनीय दर्द शुरू हो जाता है। इसके अलावा पुरूषों को पैरों में तेज दर्द होने के साथ साथ पैर भी सून पड जाते हैं जिसके कारण उनका चलना फिरना मुश्किल हो जाता है। इसके आगे डॉक्टर रजनी ने यह भी बताया है कि आज के समय में युवा वर्ग के लोग कई घंटे एक ही जगह पर  बैठकर काम करते हैं जिसके कारण अधिकतर युवा लोगों को इस बीमारी से पीड़ित होना पडता हैं

Share this story