Samachar Nama
×

अगर आप भी फंगल इन्फेक्शन, खुजली से परेशान है तो ये उपाय करे इस्तेमाल

जयपुर । आजकल बीमारियाँ बहुत बढ़ गई है आज कल बीमारियाँ तो हर घर में ऐसे हो गई है की जैसे गहर परिवार का ही हिस्सा हो । ऐसे में बात आती है फंगल इन्फेक्शन की जिस से आज कल कई लोग परेशान है । यह इन्फेक्शन ऐसा होता है जिसको किसी के साथ बांटते
अगर आप भी फंगल इन्फेक्शन, खुजली से परेशान है तो ये उपाय करे इस्तेमाल

जयपुर । आजकल बीमारियाँ बहुत बढ़ गई है आज कल बीमारियाँ तो हर घर में ऐसे हो गई है की जैसे गहर परिवार का ही हिस्सा हो  । ऐसे में बात आती है फंगल इन्फेक्शन की जिस से आज कल कई लोग परेशान है । यह इन्फेक्शन ऐसा होता है जिसको किसी के साथ बांटते हुए भी शर्म आती है किसी से कह भी नहीं पाते पर जब ऐसा कुक्घ होता है तो काफी परेशानी उठानी पड़ती है। ज़्यादातर ऐसा होता है की यह इन्फेक्शन गीले कपड़े पहनने की वजह से प्राइवेट पार्ट्स के आस पास होता है जिसके कारण हम किसी को नहीं बोल पाते और परेशान होते रहते हैं ।

जब यह बीमारी होना शुरू होती है तो बच्चे शर्म ही शर्म में अपनी बीमारी अपने बड़ों को नहीं बोलते और बीमारी को बढ़ा लेते हैं जो की अच्छा नहीं होता ।अगर आप भी फंगल इन्फेक्शन, खुजली से परेशान है तो ये उपाय करे इस्तेमाल

यह इन्फेक्शन जब बढ़ जाता है तो  आपके साथ जिंदगी भर के लिए रह जाती है । इतना ही नहीं यह इन्फेक्शन अगर बढ़ जाये तो यह ओर बीमारियों का कारण भी बन सकती है । पर फिर भी लोग डॉक्टर को और घर परिवार वालों को बताने से कतराते हैं । आइये जानते हैं इस बारे में की ऐसी स्थिति में क्या करें ?अगर आप भी फंगल इन्फेक्शन, खुजली से परेशान है तो ये उपाय करे इस्तेमाल

आपको आज हम बता रहें हैं कुछ दवाओं के बारे में जिनका सेवन आपको 15 दिन तक करना है जिससे आपको इस समस्या से कूटकरा मिल जाएगा और आपको ज्यादा परेशान भी नहीं होना पड़ेगा । आइये बताए हैं उन दवाओं के बारे में ।

1.इत्राकोनाज़ोल कैप्सूल 100mg सुबह और शाम।

2.अज्हिथ्रोमेसिन 250 mg सुबह और शाम।अगर आप भी फंगल इन्फेक्शन, खुजली से परेशान है तो ये उपाय करे इस्तेमाल

3.लिवोसित्राज़ीन टेबलेट सुबह और शाम।

4ग्रिसेओफ्लुविन टेबलेट सुबह शाम।

  1. लोबेट एंटीफ़ंगल क्रीम सुबह शाम इनफ़ेकटेड जगह पर लगाएँ ।

यह आपके लिए बहुत अच्छा है । साथ ही आपको इसके साथ ही गरम पानी से धुले हुए कपड़ों को पहने और कपड़े हमेशा धूप में सुखाएँ और अच्छे से प्रेस करें और कपड़े ढीले पहने ।

 

 

Share this story