Samachar Nama
×

अगर आप भी पीते हो ज्यादा शराब तो एक बार जरुर पढ़ें ये खबर

जयपुर। मदिरा, सुरा या शराब अल्कोहलीय पेय पदार्थ है। रम, विस्की, चूलईया, महुआ, ब्रांडी, जीन, बीयर, हंड़िया, आदि सभी एक ही हैं, क्योंकि इन सबमें एल्कोहल पाया जाता है। हाँ, इनमें एल्कोहल की मात्रा और नशा लाने कि अपेक्षित क्षमता अलग-अलग जरूर होती है लेकिन ये सभी ‘शराब’ ही कहताती हैं। आपको बता दें कि
अगर आप भी पीते हो ज्यादा शराब तो एक बार जरुर पढ़ें ये खबर

जयपुर। मदिरा, सुरा या शराब अल्कोहलीय पेय पदार्थ है। रम, विस्की, चूलईया, महुआ, ब्रांडी, जीन, बीयर, हंड़िया, आदि सभी एक ही हैं, क्योंकि इन सबमें एल्कोहल पाया जाता है। हाँ, इनमें एल्कोहल की मात्रा और नशा लाने कि अपेक्षित क्षमता अलग-अलग जरूर होती है लेकिन ये सभी ‘शराब’ ही कहताती हैं।

अगर आप भी पीते हो ज्यादा शराब तो एक बार जरुर पढ़ें ये खबर

आपको बता दें कि पिछले तीन दशकों में आम भारतीयों में दिल की बीमारी ‘कोरोनरी आर्टरी डिजीज’ के मामलों में 300 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी गई है। इससे पीड़ित 2 से 6 प्रतिशत लोग गांव-कस्बों में और 4 से 12 प्रतिशत लोग शहरों  के हैं। कई चीजों के अलावा, इसके लिए जीवनशैली से जुड़े कारक जैसे कि शराब का अत्यधिक मात्रा में सेवन भी जिम्मेदार है।

अगर आप भी पीते हो ज्यादा शराब तो एक बार जरुर पढ़ें ये खबर

बता दें कि अधिक मात्रा में शराब के सेवन से आपकी रक्त धमनियों में एक प्रकार की बाधा उत्पन्न हो सकती है, जिसे एथरोस्क्लेरोसिस के नाम से जाना जाता है। इसके चलते आपकी रक्त धमनियां थोड़ी या फिर पूरी तरह से ब्लॉक हो जाती हैं, जिससे रक्त के प्रवाह पर असर पड़ता है। अनियंत्रित कैड की वजह से एक समय के बाद हार्ट अटैक की आशंका भी बढ़ जाती है।

अगर आप भी पीते हो ज्यादा शराब तो एक बार जरुर पढ़ें ये खबर

आपको बता दें कि नई दिल्ली के पटपड़गंज स्थित मैक्स सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में कार्डियक कैथ लैब के एसोसिएट डायरेक्टर एवं प्रमुख कहा, कि ‘जरूरत से ज्यादा शराब पीने से आपके दिल को कई तरह के खतरे हो सकते हैं। शराब की अधिक मात्रा आपके हार्ट मसल को क्षतिग्रस्त कर देती है और दिल की अनियमित धड़कनों के लिए यह सीधे तौर पर जिम्मेदार होती है, जिसे एरिदमिया कहा जाता है. इसकी वजह से लोग मोटापा, हाई ट्राइग्लिसराइड्स, ब्लड प्रेशर व लकवे का शिकार हो जाते हैं। ऐसे में यह बेहद जरूरी हो जाता है कि आप अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन न करें और हफ्ते में एक या दो दिन बिल्कुल भी शराब न पीएं।

Share this story