Samachar Nama
×

अगर आप भी करते हैं DEO का प्रयोग तो हो जाइए सावधान

जयपुर । DEO या परफ्यूम्स लगाना हम सभी को अच्छा लगता है । नहा कर सुगंधित पदार्थों का प्रयोग कर हम पूरे दिन बहुत ही अच्छा और ताज़ा महसूस करते हैं जिन लोगों को पसीना ज्यादा आने की समस्या होती है या जिनके पसीने में बदबू आने की समस्या होती है तो वह इन सब
अगर आप भी करते हैं DEO का प्रयोग तो हो जाइए सावधान

जयपुर । DEO या परफ्यूम्स लगाना हम सभी को अच्छा लगता है । नहा कर सुगंधित पदार्थों का प्रयोग कर हम पूरे दिन बहुत ही अच्छा और ताज़ा महसूस करते हैं जिन लोगों को पसीना ज्यादा आने की समस्या होती है या जिनके पसीने में बदबू आने की समस्या होती है तो वह इन सब प्रसाधनों का प्रयोग ज्यादा करते हैं । पर वह यह नहीं जानते की इसके कई घातक परिणाम भी हो सकते हैं ।अगर आप भी करते हैं DEO का प्रयोग तो हो जाइए सावधान

ऐसा नहीं है की हमको खुशबू भरे प्रसाधनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए । पहले के जमाने से भी लोग इन सभी का प्रयोग करते आ रहे हैं जिसमें इत्र शामिल है । पर समय के साथ साथ चीज़ें भी बदल गई हैं और उनको प्रयोग करने का तरीका भी ।अगर आप भी करते हैं DEO का प्रयोग तो हो जाइए सावधान

जब लोग इत्र का प्रयोग करते थे तो वो पूर्ण रुपेन फूलों का अर्क या किसी तेल का अर्क मिला कर ही बनाए जाते थे उनमें केमिकल नहीं होता था जो हमें नुकसान नहीं पहुंचता था । साथ ही बस थोड़ा सा ही लगाने पर पूरे दिन में उसकी जरूरत दुबारा महसूस नहीं होती थी । जो हमरे लिए अच्छा होता था पर अब यह काफी महंगे और महक में काफी स्ट्रॉंग होते के कारण लोगों ने इनको खरीदना बंन्द कर दिया ।अगर आप भी करते हैं DEO का प्रयोग तो हो जाइए सावधान

परफ्यूम :- जब इत्र महंगे होने लग गए तो लोगों ने परफ्यूम में थोड़ी कम मात्रा में सुगंधित अर्क डाल कर उसकी खोज की या कहें की परफ्यूम बना लिया और उसको उपयोग में लेने लगे पर समय के साथ वो भी महंगे होने लग गए और लोगों की पहुँच के बाहर होने लग गए । ऐसे समस्या वैसे की वैसी ही बनी रही । इस स्थिति में लोगों ने इसका भी तोड़ निकाल कर डियोडरेंट बनया ।अगर आप भी करते हैं DEO का प्रयोग तो हो जाइए सावधान

डियोडरेंट :- यह काफी सारे तरह तराह के केमिकल से मिलकर बना होता है अलग अलग तरह की खुशबू और कभी कुछ हल्की खुशबू या कोई तीव्र गंध वाले होते हैं । जिनको हम आसानी से खरीद भी सकते हैं और रोज इस्तेमाल भी कर सकते हैं और हम करते भी न जाने दिन में कितनी बार जब मन आया लगा लिया करते हैं । परंतु कुछ बातें ऐसी है जिनको आपको इसे प्रयोग में लेने से पहले जान लेना बहुत आवश्यक है । आइये जानते हैं इसके बारे में ।अगर आप भी करते हैं DEO का प्रयोग तो हो जाइए सावधान

डियोडरेंट में कुछ ऐसे हानिकारक केमिकल होते हैं जिनके कारण इसका सीधे कभी भी शरीर पर प्रयोग नहीं करना चाहिए । अगर आप इसका प्रयोग सीधा शरीर पर करते हैं तो आज ही रुक जाइए और इसका प्रयोग इस तरह से करना बंद कर दीजिये ।इस पर किए गए शोध से पता चला है की इसके प्रयोग से महिलाओं को खास कर सबसे ज्यादा खतरा होता है । इस शोध में  पता चला है की महिलाओं को इसके प्रयोग से ब्रेस्ट कैंसर का खतरा बहुत अधिक होता है ।अगर आप भी करते हैं DEO का प्रयोग तो हो जाइए सावधान

ब्रेस्ट कैंसर का खतरा वैसे ही महिलाओं में बहुत ज्यादा होता है और अगर आप ऐसा कुछ उपयोग में ले  रही हैं तो आपको और भी ज्यादा सावधान होने की जरूरत है क्योंकि इसके आपको ब्रेस्ट कैंसर का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा ।

ऐसा नहीं है की आप पुरुष हैं तो आप यह सोचें की हमको क्या यह तो महिलाओं के लिए है अगर आप ऐसा कुछ सोच रहें है तो आपको बता दें की सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी स्किन कैंसर होने का खतरा डियोडरेंट के उपयोग करने से हो सकता है तो अगर आप यह सोचने की गलती कर रहें है तो ऐसा बिलकुल भी मत सोचिए खतरा आप दोनों के लिए बराबर  ही है जनाब । तो आज ही डियोडरेंट का प्रयोग करना बंद कर दीजिये वर्ण कहीं आपको भी कैंसर जैसी बीमारी का सामना न करना पड़ जाए ।

 तो है न यह जानकारी आपके बहुत काम की ।

Share this story