Samachar Nama
×

अगर करते हो हर दिन शैंपू तो जाए सावधान

जयपुर। गर्मी का मौसम में पसीने का आना आम बात है। ऐसे में मन करता होगा कि हर दिन शैंपू करें। इस बारे में कुछ एक्सपर्ट्स बताते है कि हर दिन शैंपू नहीं करना चाहिए क्योंकि शैंपू में केमिकल्स की मात्रा ज्यादा होती है। जिससे स्कैल्प से जरूरी ऑइल को निकालकर स्कैल्प को जरूरत से
अगर करते हो हर दिन शैंपू तो जाए सावधान

अगर करते हो हर दिन शैंपू तो जाए सावधान
जयपुर। गर्मी का मौसम में पसीने का आना आम बात है। ऐसे में मन करता होगा कि हर दिन शैंपू करें। इस बारे में कुछ एक्सपर्ट्स बताते है कि हर दिन शैंपू नहीं करना चाहिए क्योंकि शैंपू में केमिकल्स की मात्रा ज्यादा होती है। जिससे स्कैल्प से जरूरी ऑइल को निकालकर स्कैल्प को जरूरत से ज्यादा ड्राई बना देते हैं।
अगर करते हो हर दिन शैंपू तो जाए सावधान
अगर आपको ज्यादा पसीना आता है तो आप बालों पर सादा पानी डाल लें।
अगर करते हो हर दिन शैंपू तो जाए सावधान
ऑइली स्किन के लिए हल्का तेल इस्तेमाल करें और 15 मिनट बालों में लगाकर गर्म तौलिए को बाल में बांध लें और उसके बाद बालों को धो लें।
अगर करते हो हर दिन शैंपू तो जाए सावधान
डैंड्रफ से छुटकारा पाना के लिए शैंपू की जगह पालक और मेथी जैसी हरी सब्जियां खाकर भी दूर किया जा सकता है।
अगर करते हो हर दिन शैंपू तो जाए सावधान
हेयर कंडिशनर का इस्तेमाल करें जिसमें सनस्क्रीन या हेयर सीरम पहले से मौजूद हो।

Share this story