Samachar Nama
×

जीवन में कभी दवा नहीं खाना चाहते तो इस पौधे के बारे में जान लीजिये

जयपुर । हम लोग खाने पीने को लेकर अपने अपने स्वाद के हिसाब से चीजों में नुक्स ढूँढने लगते हैं । पर ये नहीं जानते की जिन चीजों को हम अपने स्वाद के लिए छोड़ देते हैं उनमें कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो हमें बीमारियों से बचा कर रखते हैं । जैसे हरी
जीवन में कभी दवा नहीं खाना चाहते तो इस पौधे के बारे में जान लीजिये

जयपुर । हम लोग खाने पीने को लेकर अपने अपने स्वाद के हिसाब से चीजों में नुक्स ढूँढने लगते हैं । पर ये नहीं जानते की जिन चीजों को हम अपने स्वाद के लिए छोड़ देते हैं उनमें कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जो हमें बीमारियों से बचा कर रखते हैं । जैसे हरी सब्जियाँ और फल । आज हम ऐसी ही एक हरी सब्जी के बारे में बात करेंगे जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं पर उसके अंदर मौजूदा गुण हमारे शरीर के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होता है । तो आइये जानते हैं उस पौधे के बारे में ।जीवन में कभी दवा नहीं खाना चाहते तो इस पौधे के बारे में जान लीजिये

बथुआ :- बथुआ एक पौधा मात्र ही नहीं है । इसका सेवन सब्जी के रूप में किया जाता है और भी कई तरह से इसका उपयोग हमारे शरीर के लिए कई तरह से उपयोगी है । इसमें ऐसे कई औषधिय गुण होते हैं जो इसको खास बनाते हैं और इसके सेवन या उपयोग करने से हमें दवाओं का सामना करने की आवश्यकता नहीं पड़ती ।  आइये जानते है ये कैसे काम करता है ।

पेट से जुड़ी समस्याओं में :- बथुऐ के रस में नमक मिला कर सेवन करने से पेट के कीड़े मर जाते हैं और पेट की कई बीमारियों का निदान होता है । पेट दर्द में भी यह आराम देता है ।जीवन में कभी दवा नहीं खाना चाहते तो इस पौधे के बारे में जान लीजिये

सर में होने वाली रूसी ओर जूएँ :- सर में अक्सर गंदगी के कारण रूसी और जुओं के होने की समस्या देखी जाती है । इन सब से आसानी से  निपट ने के लिए आपको बस बथुए और नींबू  को पानी में उबाल कर  उससे सर धोना है  इससे इस समस्या का निदान होता है ।जीवन में कभी दवा नहीं खाना चाहते तो इस पौधे के बारे में जान लीजिये

यूरिन संबंधि  समस्या का निवारण :- अक्सर पानी की कमी के कारण या फिर किसी और कारण से यूरिन में जलन  और दर्द की शिकायत होने लगती है । बथुए में नमक जीरा और नींबू को उबाल कर उसके  सेवन से इस समस्या का निवारण होता है ।

पथरी की समस्या में है लाभकरी :- बथुए के रस में चीनी मिला कर पीने से पथरी की समस्या  आसानी से हल हो जाती है ।जीवन में कभी दवा नहीं खाना चाहते तो इस पौधे के बारे में जान लीजिये

बुखार में लाभदायक :-अगर आपको मलेरिया है या बुखार है तो बुखार का सेवन आपके लिए लाभ करी है इसको पीने से बुखार चला जाता है।

त्वचा के लिए है अच्छा :- बथुए के रस के नियमित सेवन से आपको त्वचा संबंधी बीमारी या समस्या जैसे कील मुहासे , फोड़े , दाद, खाज , खुजली की समस्याओं से छुटकारा मिलता है ।

जीवन में कभी दवा नहीं खाना चाहते तो इस पौधे के बारे में जान लीजिये
Portrait of young girl with skin problem on isolated white background

मुँह संबन्धित समस्या के लिए :– अगर आपको मुँह से संबन्धित कोई भी समस्या है तो इसकी पतियों को चबाने से उसका निवारण होता है ।

Share this story