Samachar Nama
×

छोटे कद से परेशान हो चुकी हैं तो इस तरह डिजाइन करें अपना वार्डरॉब

कम हाइट अक्सर लोगों को शर्मिंदा होने पर मजबूर कर देती है। जिसकी वजह भीड़ में नजर ना आना, काम करने में दिक्कत का आना, साथ ही कपड़ों का सही साइज़ का ना मिल पाना भी एक आम समस्या है। लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं वो आसान
छोटे कद से परेशान हो चुकी हैं तो इस तरह डिजाइन करें अपना वार्डरॉब

कम हाइट अक्सर लोगों को शर्मिंदा होने पर मजबूर कर देती है। जिसकी वजह भीड़ में नजर ना आना, काम करने में दिक्कत का आना, साथ ही कपड़ों का सही साइज़ का ना मिल पाना भी एक आम समस्या है। लेकिन इस समस्या से निपटने के लिए हम आपको बताने जा रहे हैं वो आसान टिप्स जिन्हें अपनाकर आपकी हाइट तो नहीं बढेगी लेकिन आपको छोटी हाइट को लेकर परेशान नहीं होना पडेगा।

  • नेक डिज़ाइन के कपडों को अपने वार्डरॉब में शामिल करें क्योंकि इससे आपका गला और धड़ लंबा दिखता।
  • स्ट्राइप्स को भी पहनना शुरु कर दें, इससे आपकी टांग और शरीर को लंबा आकार मिलता है
  • वार्डरॉब में कमर पर बेल्ट का इस्तेमाल करें, जिससे आपका कद लंबा लगेगा।
  • भारी वजन वाले बैग्स को कैरी करने से बचें, क्योंकि ये छोटे कद की लड़कियों को और छोटा दिखाते हैं।
  • बतादें कि छोटे बाल कम कद वाली लड़कियों की नेक लाइन को हाइलाइट करने में मदद करते हैं, जिससे उनकी हाइट लंबी दिखती है।
  • कोशिश करें कि स्लिट वाली ड्रेसेस को ज्यादा मान्यता दें क्योंकि इससे आपकी टांगे लंबी लगेंगी।
  • बड़े प्रिंट्स के स्थान पर बोल्ड कलर्स का प्रयोग करें। इससे आपका बॉडी शेप सही तरीके से उभर कर आएगा औऱ आपको लंबा दिखने में मदद मिलेगी।
  • कभी भी गोल आकार वाले फुटवेयर अपनी ड्रैसेस के साथ ना चुनें। वो शूज़, फ्लैट्स और हील्स चुनें जिनका फ्रंट पॉइंटेड हो। इससे आप लंबी और आकर्षक लगेंगी।

Share this story