Samachar Nama
×

बाहर घूमने जा रही हैं तो अपने ब्यूटी किट में जरूर शामिल कर लें ये चीज़े

इसके अलावा आप प्लकअर , हैयर रिमुवर क्रीम या हैयर रींमूवर ट्रीमर जरूर रखें इसस्की जरूरत आपको कभी भी पद सकती है । चेहरे के आंचहे बालों की दिक्कत बहुत जल्द सामने आ जाती है आइससे में आप पेन लेस हैयर रिमुवर ट्रीमर केरी कर सकती है । इसको काम में लेना भी आसान है और यह आपको आइब्राउज़ , अपर लीप की परेशानी से छुटकारा दिलाता है ।
बाहर घूमने जा रही हैं तो अपने ब्यूटी किट में जरूर शामिल कर लें ये चीज़े

 

जयपुर। सर्दियों की छुट्टियाँ और क्रिसमस का समय यह परफेक्ट टाइम होता है अपने घर वालों फ्रेंड्स के साथ आउटिंग करने का । ऐसे साय में बाहर जाने की यानि की इंडिया से भर जाने वालों की ताड़त बहुत ज्यादा बढ़ जाती है । ज्यातर लोग भारत के बाहर ही जान पसंद करते ऐन आखिर यही तो वह समय होता है जब वहाँ पर त्योहार की रोनाक और मौसम का मजा दोनों होता है ।बाहर घूमने जा रही हैं तो अपने ब्यूटी किट में जरूर शामिल कर लें ये चीज़े

ऐसे में जो भी महिलाएं इस तरह का प्लान कर रही होती है उनको अपनी ब्यूटी की चिंता भी लगी ही रहती है की वह वहाँ केसी लगेंगी , अपने साथ क्या क्या लेकर जाएँ क्या क्या नही ले कर जाए और भी कई तरह के सवाल होते हैं जो महिलाओं के मन में रहते हैं । यहाँ तो कहीं जाना हुआ नही की पार्लर पहुँच जाओ पर वहाँ इतना पैसा कौन भुगतेगा और वहाँ हम पार्लर में जाएँगे या घूमेंगे जैसी परेशानियाँ आती ही है । आज हम आपको कुछ बहुत ही आसन से टिप्स बताते हैं जो आपकी ब्यूटी की परेशानियों को हल कर देगा ।बाहर घूमने जा रही हैं तो अपने ब्यूटी किट में जरूर शामिल कर लें ये चीज़े

पहला :- अभी छुट्टियों पर जाने में बहुत दिन बाकी हैं ऐसे में फेस पर बीट रूट का फेस पेक अपलाय करना शुरू कर दें यह स्किन को निखारने में बहुत ही मददगार होता है ।

किट में रखने वाली जरूरी चीज़ें :- क्लिप्स , क्लाचर्स , हैयर सीरम , हैयर ब्रश यह जरूर रख ले ।

इसके अलावा आप प्लकअर , हैयर रिमुवर क्रीम या हैयर रींमूवर ट्रीमर जरूर रखें इसस्की जरूरत आपको कभी भी पद सकती है । चेहरे के आंचहे बालों की दिक्कत बहुत जल्द सामने आ जाती है आइससे में आप पेन लेस हैयर रिमुवर ट्रीमर केरी कर सकती है । इसको काम में लेना भी आसान है और यह आपको आइब्राउज़ , अपर लीप की परेशानी से छुटकारा दिलाता है ।बाहर घूमने जा रही हैं तो अपने ब्यूटी किट में जरूर शामिल कर लें ये चीज़े

इसके साथ ही आज कल बाज़ारों में बहुत ही आसनी से ऑइल बेस्ड या क्रीम बेस्द फाउंडेशन आ रहे हैं आप वह भी साथ रखें यह स्किन को रूखा होने से बचाएगा और दिन  भर मेकअप टीका भी रहेगा , ऑइल बेस्ड लिपस्टिक का चुनाव करें ताकि आपके होठों को सूखने की परेशानी का अनुभव नही करना  पड़े । बहुत ज्यादा मेकअप केरी करने की जगह कुछ सलेक्टिव चीज़ें रखें ।बाहर घूमने जा रही हैं तो अपने ब्यूटी किट में जरूर शामिल कर लें ये चीज़े

जैसे फेस वश , मूज , काजल , लाइनर , लिपस्टिक , क्रीम , नेलपेंट , नेलपेंट रिमुवर , वेट टिशूज , मेकअप रिमुवर , प्राइमर इन सामानों से आपका काम बहुत आसानी से औ बहुत कम में ही चल सकता है आपको बहुत ज्यादा सामान केरी करने की न तो जरूरत होगी न ही मेनेज करने में ।

इसके अलावा आप प्लकअर , हैयर रिमुवर क्रीम या हैयर रींमूवर ट्रीमर जरूर रखें इसस्की जरूरत आपको कभी भी पद सकती है । चेहरे के आंचहे बालों की दिक्कत बहुत जल्द सामने आ जाती है आइससे में आप पेन लेस हैयर रिमुवर ट्रीमर केरी कर सकती है । इसको काम में लेना भी आसान है और यह आपको आइब्राउज़ , अपर लीप की परेशानी से छुटकारा दिलाता है । बाहर घूमने जा रही हैं तो अपने ब्यूटी किट में जरूर शामिल कर लें ये चीज़े

Share this story