Samachar Nama
×

बोटोक्स ट्रीटमेंट कराने जा रहे हैं तो ध्यान में रखें ये बातें ?

अपने इस उपचार के बाद करीब 24 घंटे तक तेज़ गरमी वाले काम और जगह से बचे यह आपको परेशानी दे सकता है इलाज के बाद 3-4 घंटे के लिए अपनी जगह बदलने यानि की ट्रेवलिंग से बचना होता है । इसमें बोटॉक्स के उपचार के बाद किसी भी केमिकल , लेजर ट्रीटमेंट से बचे या माइक्रोडर्माब्रेसन को भी शामिल नहीं करना होता है 4 घंटे तक सूर्य के प्रकाश से भी बच कर रहे।
बोटोक्स ट्रीटमेंट कराने जा रहे हैं तो ध्यान में रखें ये बातें ?

 

जयपुर । बोटोक्स ट्रीटमेंट आज कल कई लोग कार्वा रहे हैं । यदि हम बात करते हैं सेलेब्स की तो वह इस प्रक्रिया को बाहुत ही ज्यादा समय से इस पर कम कार रहे एक्सपर्ट्स और बहुत ही अच्छे डॉक्टर्स के दिशा निर्देश में इसको करवाते हैं । बावजूद इसके कई बार इसका उनको दुष्परिणाम भुगतना पड़ जाता है ।बोटोक्स ट्रीटमेंट कराने जा रहे हैं तो ध्यान में रखें ये बातें ?

पर जो लोग इसको करवाना चाहते हैं जिनकी इच्छा है की वह इस ट्रीटमेंट के जरिये अपनी खूबसूरती को निखारना चाहते हैं आज हम आपको बता दें की आप इस ट्रीटमेंट के समय किन बातों का ध्यान रखें । जब भी हम कोई क्रीम या साबुन भी अपनी स्किन पर अपलाय करते हैं तो उसके भी दिशा निर्देश दिये जाते हैं की इसको काम में ऐसे लेना है इसके साथ क्या क्या प्रीकोशन लेने हैं इत्यादि इत्यादि । फिर यह तो एक केमिकल का इंजेक्शन है । इत्न ही नही इसको तो जहर बताया गया है ।बोटोक्स ट्रीटमेंट कराने जा रहे हैं तो ध्यान में रखें ये बातें ?

यह एक खास तरह का जहर है ऐसे में इसको कम में लेते सामाय इन बातों का ध्यान रखना बहुत ज्यादा जरूरी है । आइये जानते हैं इस बारे में की किन किन बातों का ध्यान रखने की है जरूरत इसका इस्तेमाल करते हुए ।बोटोक्स ट्रीटमेंट कराने जा रहे हैं तो ध्यान में रखें ये बातें ?

3-4  घंटों के लिए कोई तनाव ना लें कोई  भारी सामान न उठाए , जोरदार व्यायाम नहीं करें । अपने इस उपचार के बाद करीब 24 घंटे तक तेज़ गरमी वाले काम और जगह से बचे यह आपको परेशानी दे सकता है इलाज के बाद 3-4  घंटे के लिए अपनी जगह बदलने यानि की ट्रेवलिंग से बचना होता है । इसमें बोटॉक्स के उपचार के बाद किसी भी केमिकल  , लेजर ट्रीटमेंट से बचे या माइक्रोडर्माब्रेसन को भी शामिल नहीं करना होता  है बोटॉक्स उपचार के बाद लगभग चार 4  घंटे तक सूर्य के प्रकाश से भी बच कर रहे ।उपचार के बाद 1-2  घंटे के लिए अपने इलाज की मांसपेशियों को व्यायाम करने की कोशिश करें । आप इस उपचार के करीब कुछ समय बाद अपने इलाज़ वाल जगह पर आइस पेक लागाना शुरू कर दें इससे आपको दर्द , सूजन में बहुत आराम मिलता है । इलाज़ के कुछ सामय बाद याय की करीं 5 दिन तक स्किन पर दबाव डालने से बचे । इस पर केमिकल्स का उपयोग करने से भी बचे । यदि कोई लेजर या केमिकल उपचार लेना ही तो 25 घंटे का इंतज़ार करें और डॉक्टर्स की देख रेख में ही इलाज़ लें । इसका उपयोग कारणे के बाद दवाओं का खास कर जो की खून पतला लारने वाली और एस्परीन जैसी दवा है उनका उपयोग करने से बचे इससे आपको परेशानी का सामना करना पड़ता है ।बोटोक्स ट्रीटमेंट कराने जा रहे हैं तो ध्यान में रखें ये बातें ?

यदि आपको 2 सप्ताह तक इसका रिजल्ट नही मिलता है तो अप डॉक्टर्स से समपरक करें ।

 

अपने इस उपचार के बाद करीब 24 घंटे तक तेज़ गरमी वाले काम और जगह से बचे यह आपको परेशानी दे सकता है इलाज के बाद 3-4  घंटे के लिए अपनी जगह बदलने यानि की ट्रेवलिंग से बचना होता है । इसमें बोटॉक्स के उपचार के बाद किसी भी केमिकल  , लेजर ट्रीटमेंट से बचे या माइक्रोडर्माब्रेसन को भी शामिल नहीं करना होता  है 4  घंटे तक सूर्य के प्रकाश से भी बच कर रहे। बोटोक्स ट्रीटमेंट कराने जा रहे हैं तो ध्यान में रखें ये बातें ?

Share this story