Samachar Nama
×

अगर आप भी हैं गाड़ी के कम माइलेज से परेशान तो अपन

जयपुर। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। तथा हर किसी पर इसका असर पड रहा है। भारत में अधिकतम कारें 15 से 22 किलोमीटर प्रती लीटर का माइलेज देती है। अगर आप भी अपनी कार के कम माइलेज से परेशान हैं तो आज हम आप के लिए ऐसी टिप्स लेकर आए हैं
अगर आप भी हैं गाड़ी के कम माइलेज से परेशान तो अपन

जयपुर। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ती जा रही हैं। तथा हर किसी पर इसका असर पड रहा है। भारत में अधिकतम कारें 15 से 22 किलोमीटर प्रती लीटर का माइलेज देती है। अगर आप भी अपनी कार के कम माइलेज से परेशान हैं तो आज हम आप के लिए ऐसी टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपनी कार का माइलेज बढ़ा सकते हैं।

1 टायर में सही एयर प्रेशर का रखें ध्यान

हमेशा अपनी कार के टायर में सहा एयर प्रेशर रखें। इससे आपको बेहतर हैंडलिंग और माइलेज के साथ आरामदायक सफर भी मिलता है। अगर टायर में हवा का प्रेशर कम होता है तो इसका दबाब इंजन पर पड़ता है और आप की कार कम माइलेज देती है।

2 अगर गाड़ी खड़ी है तो इंजन कर लें बंद

अगर आप ट्रैफिक में फंसे हैं या रेड लाइट पर खडे हैं और आप को लगता है कि आप को 15 सेकंड्स से अधिक समय लगेगा। तो आप को ऐसी स्थिती में कार का इंजन बंद कर लेना चाहिए क्योंकि इससे आप की कार में फ्यूल की बचत होगी।

3 बार-बार क्लच और ब्रेक का न करें इस्तेमाल

कार चलाते समय बिनी किसी कारण के क्लच का इस्तेमाल न करें क्योकि ऐसा करने से आप की कार के इंजन पर प्रेशर पड़ता है। तथा कार का माइलेज कम हो जाता है। इसलिए जब जरुरत हो तभी क्लच का इस्तेमाल करें।

4 GPS का उपयोग करें

हमेशा अपनी गाड़ी में GPS का उपयोग करें। जिससे आपको बिजी रुट का पता चल जाएगा। तथा हमेशा अपनी कार की स्पीड 40 से 50 kmph पर ही रखें, जिसस् आप का फ्युल बचेगा।

Share this story