Samachar Nama
×

अगर आपको भी दिख रहे हैं शरीर में ये लक्षण तो जरूर करायें जाँच

जयपुर। शरीर के अंदर कौनसी बीमारी कब पनप जाये इसका अंदाजा कभी नहीं लगाया जा सकता है। लेकिन कुछ संकेतों के चलते बीमारियों का अंदाजा लगाया जा सकता है। वैसे पने कान में कैंसर के मामले बहुत कम ही सुने होंगे । आप को बता दें कि कान का कैंसर भी नाक या सिर के
अगर आपको भी दिख रहे हैं शरीर में ये लक्षण तो जरूर करायें जाँच

जयपुर। शरीर के अंदर कौनसी बीमारी कब पनप जाये इसका अंदाजा कभी नहीं लगाया जा सकता है। लेकिन कुछ संकेतों के चलते बीमारियों का अंदाजा लगाया जा सकता है। वैसे पने कान में कैंसर के मामले बहुत कम ही सुने होंगे । आप को बता दें कि कान का कैंसर भी नाक या सिर के कैंसर की तरह होता हैं ।

अगर आपको भी दिख रहे हैं शरीर में ये लक्षण तो जरूर करायें जाँच

ये कैंसर भी त्वचा से होते हुए कानों तक पहुंच जाता है। यह सिर्फ बाहर ही नहीं बल्कि कान के अंदर कैनाल को भी प्रभावित करता है। जब यह कैंसर कान के हिस्सों तक पहुंचने लगता है तो कान में दर्द होना शुरु हो जाता है। कान की इस खतरनाक बीमारी के चलते सुनने की क्षमता पर काफी असर पड़ता है। तो आज हम आपको इस खतरनाक बीमारी के लक्षणों के बारे में बताते हैं।

  • आपने कई बार देखा होगा कि मरीज को कान से पानी जैसा पदार्थ व ब्लड निकलने की शिकायत हो जाती है। इसी के चलते कान में संक्रमण व खुजली की समस्या शुरु हो जाती है। अगर आपको भी यह समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

 अगर आपको भी दिख रहे हैं शरीर में ये लक्षण तो जरूर करायें जाँच

  • अगर कान से पीला व सफेद पदार्थ निकलता है। यह ईअरड्रम को नुकसान पहुंचने का संकेत है। इस परेशानी का मुख्य कारण है तेज ध्वनि या फिर कान में बाह्य वस्तु का प्रयोग। ऐसा होने पर डाँक्टर से जरूर मिलें।

 अगर आपको भी दिख रहे हैं शरीर में ये लक्षण तो जरूर करायें जाँच

  • अगर आपको या किसी मरीज को पूरी तरह से सुनाई देना बंद हो गया है तो यह उसके लिये खरनाक साबित हो सकता है। यह भी कान के कैंसर का लक्षण हो सकता है। इसके साथ-साथ इन मामलों में मरीज को अकसर सिर दर्द व चक्कर आने की शिकायत भी होती है।

अगर आपको भी दिख रहे हैं शरीर में ये लक्षण तो जरूर करायें जाँच

  • इसके अलावा ऐसे मामलों में मरीज के कानों का बजना और अलसर की शुरुआत व रक्त का निकलना जैसी समस्याएं भी देखी जाती हैं। ऐसी स्थिती पैदा होने पर डाँक्टर से सलाह जरूर लें।

Share this story