Samachar Nama
×

आप और आपका पार्टनर दोनों ही वर्किंग है तो इस तरह से करें अपने रिश्ते

कोई औरत सिर्फ घर के कामों के लिए ही बनी है। काम की प्राथमिकता और आप में से जिस व्यक्ति के पास समय है उसे समझ कर कार्य को पूरा करना चाहिए। यदि पति घर में है और भोजन का समय हो रहा है तो वो किचन में जाकर इसकी तैयारी शुरू कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ घर के लिए कोई जरूरी सामान है तो वो आपकी पत्नी काम से लौटते वक्त ला सकती है। बढ़िया तालमेल के साथ आप अपना जीवन सरल बना सकते हैं।
आप और आपका पार्टनर दोनों ही वर्किंग है तो इस तरह से करें अपने रिश्ते

जयपुर । आज के समय में हर कोई चाहता है की उसका पार्टनर , उसका साथी काम काजी हो यानि वर्किंग हो । आखिर उन्होने ओ इतनी मेहनत से कमाया है , इतनी पढ़ाई की है वह जाया क्यों जाये । ऊपर से जिस तरह से आज महंगाई हो गई है ऐसे में डोबनों मिल कर कमाएंगे तो जरूरतें पूयरी करने में ज्यादा सहूलियत होगी । आप और आपका पार्टनर दोनों ही वर्किंग है तो इस तरह से करें अपने रिश्ते
पर जब भी दोनों पार्टनर वर्किंग होते हैं तो अक्सर उनके इगो टकरा जाते हैं । इतना ही नही दोनों में कई तरह की बातों और कामों को लेकर झगड़े भी हुआ करते हैं । कभी काम को लेकर , कभी व्यवहार तो कियाभी समय को ले कर । ऐसे क्मेन आज हम बताने जुआ रहे है की अप किस तरह से अपने [पार्टनर के साथ बाहुत हियासनी से निभा सकते हैं । आइये जानते हैं इस बारे में । आप और आपका पार्टनर दोनों ही वर्किंग है तो इस तरह से करें अपने रिश्ते
कोई औरत सिर्फ घर के कामों के लिए ही बनी है। काम की प्राथमिकता और आप में से जिस व्यक्ति के पास समय है उसे समझ कर कार्य को पूरा करना चाहिए। यदि पति घर में है और भोजन का समय हो रहा है तो वो किचन में जाकर इसकी तैयारी शुरू कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ घर के लिए कोई जरूरी सामान है तो वो आपकी पत्नी काम से लौटते वक्त ला सकती है। बढ़िया तालमेल के साथ आप अपना जीवन सरल बना सकते हैं।आप और आपका पार्टनर दोनों ही वर्किंग है तो इस तरह से करें अपने रिश्ते
पति पत्नी दोनों ही वर्किंग हैं तो आमतौर पर आप दोनों अपना वीकेंड आराम करने और घर के कामों के लिए रखते होंगे। ये भी जरूरी है लेकिन आप दोनों साथ में क्वालिटी टाइम भी बिताएं। आप दोनों बाहर घूमने जा सकते हैं। एक छोटा सा ट्रिप प्लान कर सकते हैं और उस वीकेंड को सिर्फ अपने लिए खर्च करें। ये छोटी छोटी खुशियां आपको पूरे हफ्ते के लिए रिचार्ज कर देगीआप और आपका पार्टनर दोनों ही वर्किंग है तो इस तरह से करें अपने रिश्ते
चाहे शादीशुदा हैं या नहीं, अगर आप वर्किंग हैं तो इस रूल को आपको हमेशा फॉलो करना चाहिए। आप अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी को अलग रखें। ऑफिस का काम दफ्तर में ही पूरा करें और वहां की परेशानियों की वजह से घर के सदस्यों के साथ अपना व्यवहार ना बिगाड़े। प्रयास करें कि आप अपने ऑफिस का काम घर लेकर ना आएं।

कोई औरत सिर्फ घर के कामों के लिए ही बनी है। काम की प्राथमिकता और आप में से जिस व्यक्ति के पास समय है उसे समझ कर कार्य को पूरा करना चाहिए। यदि पति घर में है और भोजन का समय हो रहा है तो वो किचन में जाकर इसकी तैयारी शुरू कर सकता है। वहीं दूसरी तरफ घर के लिए कोई जरूरी सामान है तो वो आपकी पत्नी काम से लौटते वक्त ला सकती है। बढ़िया तालमेल के साथ आप अपना जीवन सरल बना सकते हैं। आप और आपका पार्टनर दोनों ही वर्किंग है तो इस तरह से करें अपने रिश्ते

Share this story