Samachar Nama
×

अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 देसी टिप्स

जयपुर । अनचाहे बाल हर किसी की परेशानी है आज कल लड़कियां तो लड़कियां अब तो लड़कों को भी यही परेशानी है की उनको भी अनचाहे बाल परेशान करते हैं पर लड़कियां हमेशा ही इस परेशानी से जुंझती रहती है । कभी कई सारे पैसे इसके लिए पार्लर मे खर्च कर देती हैं कभी कई
अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 देसी टिप्स

जयपुर । अनचाहे बाल हर किसी की परेशानी है आज कल लड़कियां तो लड़कियां अब तो  लड़कों को भी यही परेशानी है की उनको भी अनचाहे बाल परेशान करते हैं पर लड़कियां हमेशा ही इस परेशानी से जुंझती रहती है । कभी कई सारे पैसे इसके लिए पार्लर मे खर्च कर देती हैं कभी कई बार खुद से परेशानियां मोल ले बैठती है ।अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 देसी टिप्स

आज हम बात कर रहे हैं इसी बारे में कुछ खास । आज के अंक में हम महिलाओं की इस परेशानी के  बहुत ही आसान और छोटे छोटे घरेलू नुस्खे ले कर आए हैं । आज हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे आप अपने ही घर में इस परेशानी से निजात पा सकते हैं वह भ ज्यादा सेफ और सरल तरीकों के साथ में । आइये जानते हैं क्या है वह ?

आपको अपनी स्किन से अनचाहे बालों को हटाने के लिए बस यह 5 तरीकों में से जो समझ आए अपना लीजिये  आइये बताते हैं आपको यह उपाय :-अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 देसी टिप्स

नीबू चीनी :-  8-9 चम्मच पानी में 2 चम्मच चीनी और नींबू रस मिलाएं। इस मिश्रण को तब तक गर्म करें, जब तक इसमें बुलबुले ना उठने लगे । अब किसी समतल चमाच चाकू या स्पेतुला की मदद से बालों पर लगा लें अब ठंडा होने के बाद इसको ठंडे पानी से  इसको सर्कुलेशन में धो लें इससे आपकी स्किन भी अच्छी होगी और साथ ही आपके अनचाहे बाल भी हट जाएँगे ।अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 देसी टिप्स

नीबू शहद :-  वैक्सिंग यह नेकुरल और आसान सा  तरीका है। 1 टेबलस्पून शहद में 2 टेबलस्पून चीनी व नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिक्सचर को 3 मिनट के लिए गर्म करें। फिर इसे पतला करने के लिए इसमें पानी मिलाएं। अब इस पेस्ट को ठंडा करके प्रभावित जगह पर लगाले । इससे आपके अनचाहे बाल तो हटेंगे ही साथ ही आपकी स्किन भी मोश्च्राइज्ड रहती है ।

ओटमील :- ओटमील में केला मिला कर लगा लें और थोड़ी देर बाद इसको मसाज करते हुए निकाल दें यह आपके अनचाहे बाल निकाल देगा । अनचाहे बालों से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 देसी टिप्स

आलू मसूर दाल :-  रातभर के लिए मसूर दाल को भिगोकर रख दें। फिर दाल को पीस लें और इसमें 5 चम्मच आलू का रस, 1 नींबू का रस व शहद मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें अब उसको स्किन पर लगा लें और और जब यह सुख जाये तो इसको धो कर निकाल दें यह आपके अनचाहे बालोन को निकला देगा ।

एग वाईट और कॉर्न स्टार्च :-  1 च्मम्म्च  कॉर्नस्टार्च में चीनी और एग व्हाइट(अंडे का सफेद भाग) मिलाए और इसका पेस्ट बनाए इसस्को लगा कर और सूखने के बाद इसको निकाल दें यह आपके अनचाहे बल निकाल देगा ।

 

 

Share this story