Samachar Nama
×

टीवी नहीं तो अब मोबाइल पर देखिए केबीसी 11,जानें कैसे

टीवी के पॉपुलर शो केबीसी 11 आज से ऑनएयर होने जा रहा है।जी हां शो को दर्शक टीवी के अलावा मोबाइल फोन पर भी देख सकते है जिसके लिए आपको Sonyliv app डाउनलोड करना होगा तो वही इसके अलावा अगर आप Jio यूजर हैं तो भी आप अपने मोबाइल को भी टीवी बना सकते हैं। आप Jio टीवी ऐप पर KBC लाइव देख सकते हैं। अगर आप Airtel TV इस्तेमाल करते हैं तो Airtel TV ऐप डाउनलोड कर वहां भी केबीसी देख सकते हैं।
टीवी नहीं तो अब मोबाइल पर देखिए केबीसी 11,जानें कैसे

टीवी के मोस्ट अवेटेड शो केबीसी 11 आज से ऑन एयर होने जा रहा है।जी हां आज से हर शाम बिग बी लोगों को करोड़पति बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।शो की सबसे खास बात ये है कि यदि कोई शो को टीवी पर नहीं देख पा रहा है तो वो शो का आनंद अपने फोन में भी ले सकता है।जी हां किसी वजह से यदि आप टीवी पर शो देखने में असमर्थ है तो घबराईये नहीं शो को आप कही भी किसी भी समय अपने फोन पर देख पाने में समर्थ  होगें।टीवी नहीं तो अब मोबाइल पर देखिए केबीसी 11,जानें कैसे

इसी के साथ आज हम आपको बता रहे है उस प्रोसेस के बारे में जिससे आप शो को अपने मोबाईल फोन पर देख सकते है इसके लिए अपने फोन में Sonyliv app डाउनलोड करिए. इसके अलावा आप Sonyliv.com पर भी लॉगइन कर सकते हैं. लेकिन हां ऑन लाइन देखने के लिए आपको Sonyliv की प्रीमियम सर्विस लेनी होगी।टीवी नहीं तो अब मोबाइल पर देखिए केबीसी 11,जानें कैसे

शो के लिए यदि आप प्रीमियम सर्विस की बात करें तो इसमें यूजर्स के लिए अलग-अलग स्कीम रखी गई हैं. जैसे कि अगर आप सर्विस 6 महीने के लिए लेना चाहते हैं तो आपको 199 रुपए देने होंगे। वहीं अगर आप एक महीने के लिए ही प्रीमियम सर्विस लेना चाहते हैं तो 99 रुपए में काम बन सकता है। इनका तीन महीने का चार्ज 149 रुपए है।वहीं एक साल के लिए Sonyliv की प्रीमियम मेंबरशिप के लिए आपको 449 रुपए चुकाने होंगे।टीवी नहीं तो अब मोबाइल पर देखिए केबीसी 11,जानें कैसे

इतना ही नहीं शो की खास बात ये है कि अगर आप Jio यूजर हैं तो भी आप अपने मोबाइल को भी टीवी बना सकते हैं। आप Jio टीवी ऐप पर KBC लाइव देख सकते हैं। अगर आप Airtel TV इस्तेमाल करते हैं तो Airtel TV ऐप डाउनलोड कर वहां भी केबीसी देख सकते हैं।शो का प्रसारण 9 बजे से शुरु कर दिया जाएगा वही टीवी एप्लीकेशन पर ये शो उसी समय आपको उपलब्ध हो सकेगा।टीवी नहीं तो अब मोबाइल पर देखिए केबीसी 11,जानें कैसे

टीवी के पॉपुलर शो केबीसी 11 आज से ऑनएयर होने जा रहा है।जी हां शो को दर्शक टीवी के अलावा मोबाइल फोन पर भी देख सकते है जिसके लिए आपको Sonyliv app डाउनलोड करना होगा तो वही इसके अलावा अगर आप Jio यूजर हैं तो भी आप अपने मोबाइल को भी टीवी बना सकते हैं। आप Jio टीवी ऐप पर KBC लाइव देख सकते हैं। अगर आप Airtel TV इस्तेमाल करते हैं तो Airtel TV ऐप डाउनलोड कर वहां भी केबीसी देख सकते हैं। टीवी नहीं तो अब मोबाइल पर देखिए केबीसी 11,जानें कैसे

Share this story