Samachar Nama
×

अगर कोहली ने एशिया कप में इस खिलाड़ी को नहीं खिलाया तो गंवाना पड़ा सकता है खिताब!

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) ।इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन जूझ रही टीम इंडिया को सितंबर में एशिया कप खेलना है जिसका आगाज 15 सितंबर से होने जा रहा है । बता दें की इस बार एशिया का कप का आयोजन यूईए में हो रहा है । भारत मौजूद एशिया कप विजेता है। वैसे फिटनेस टेस्ट ना पास
अगर कोहली ने एशिया कप में इस खिलाड़ी को नहीं खिलाया तो गंवाना पड़ा सकता है खिताब!

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क)  ।इंग्लैंड में खराब प्रदर्शन जूझ रही टीम इंडिया को सितंबर में एशिया कप खेलना है जिसका आगाज 15 सितंबर से होने जा रहा है । बता दें की इस बार एशिया का कप का आयोजन यूईए में हो रहा है । भारत मौजूद एशिया कप विजेता है। अगर कोहली ने एशिया कप में इस खिलाड़ी को नहीं खिलाया तो गंवाना पड़ा सकता है खिताब!

वैसे फिटनेस टेस्ट ना पास कर पाने की वजह से इंग्लैंड दौरे से बाहर होने वाले अंबाती रायूड क्या इस एशिया कप में जगह बना पाएंगे । गौरतलब है कि रायडू इस साल आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे।

अगर कोहली ने एशिया कप में इस खिलाड़ी को नहीं खिलाया तो गंवाना पड़ा सकता है खिताब!

और इसके बाद इंग्लैंड दौरे के लिए रायडू का चयन किया गया । पर मगर यो यो फिटनेस टेस्ट पास ना कर पाने की वजह से रायडू दौरे पर नही जा सके, ऐसे में अगर रायडू का चयन एशिया कप के लिए होता है, तो उन्हें एक बार फिर फिटनेस टेस्ट पास करना होगा।

अगर कोहली ने एशिया कप में इस खिलाड़ी को नहीं खिलाया तो गंवाना पड़ा सकता है खिताब!

मगर यो यो फिटनेस टेस्ट पास ना कर पाने की वजह से रायडू दौरे पर नही जा सके थे। ऐसे में अगर रायडू का चयन एशिया कप के लिए होता है, तो उन्हें एक बार फिर फिटनेस टेस्ट पास करना होगा। वैसे भी देखा गया है कि टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम में नंबर चार पिछले कुछ समय से एक बड़ी समस्या बनी हुई है।

अगर कोहली ने एशिया कप में इस खिलाड़ी को नहीं खिलाया तो गंवाना पड़ा सकता है खिताब!

वैसे भी यह माना जा रहा है कि  रायडू नंबर चार का अच्छा विकल्प हो सकते हैं ।  वहीं रायडू के पास अनुभव है और वह फॉर्म में भी हैं वैसे भी विदेशी पिचों पर भी रायडू का प्रदर्शन अच्छा रहा है गौरतलब है कि रायडू ने 34 वनडे मैच भारतीय टीम के लिए खेले हैं और जिसमें 50.23 की शानदार औसत से 1055 रन बनाए हैं। जिसमें दो शतक और 6 अर्द्धशतक उन्होंने लगाए हैं ।

अगर कोहली ने एशिया कप में इस खिलाड़ी को नहीं खिलाया तो गंवाना पड़ा सकता है खिताब!

Share this story