Samachar Nama
×

भारतीय टीम की मध्यक्रम की समस्या हल कर सकते हैं ये युवा खिलाड़ी

विंडीज के खिलाफ भले भारतीय टीम जीत गई पर मध्यमक्रम की समस्या सामने आई है। विंडीज के खिलाफ पंत, अय्यर और जाधव जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे । अब भारतीय टीम को युवाओं के रूप में अब शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए ताकि कमजोर मध्यक्रम की समस्या हल हो सके।
भारतीय टीम की मध्यक्रम की समस्या हल कर सकते हैं ये युवा खिलाड़ी

जयपुर( स्पोर्ट्स डेस्क) वेस्टइंडीज के खिलाफ आखिरी वनडे में भारतीय टीम भले ही 4 विकेट से जीतने में सफल रही है पर मुकाबले से टीम इंडिया की बड़ी कमजोरी सामने आई है ।दरअसल विंडीज के खिलाफ भारतीय टीम का मध्यक्रम फ्लॉप रहा , जहां ऋषभ पंत , श्रेयस अय्यर और केदार जाधव जैसे खिलाड़ी रन नहीं बना पाए, वो तो गनीमत रही कि रविंद्र जडेजा और शार्दुल ठाकुर अंत में टिके और जीत दिलाई।

अब माना जा रहा है कि टी 20विश्व कप से पहले भारतीय टीम को अपनी मध्यक्रम की समस्या का हल करना होगा ।विंडीज के खिलाफ सीरीज के बाद भारतीय टीम श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज खेलने जा रही है । भारतीय टीम के पास कई ऐसे युवा खिलाड़ी जो टीम की इस समस्या को हल कर सकते हैं आगामी सीरीज में उन्हें मौका दिया जाना चाहिए।

शुभमन गिल-

भारतीय टीम की मध्यक्रम की समस्या हल कर सकते हैं ये युवा खिलाड़ी
शुभमन गिल एक युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें हाल ही के समय में पर्याप्त मौके नहीं मिले हैं। पर  टीम मैनेजमेंट अगर इस खिलाड़ी पर भरोसा करता है तो टीम इंडिया की समस्या का हल इस बल्लेबाज़ से हो सकता है खासतौर से  मध्यक्रम की बल्लेबाज़ी।

मयंक अग्रवाल-
भारतीय टीम की मध्यक्रम की समस्या हल कर सकते हैं ये युवा खिलाड़ी

टेस्ट में मयंक अग्रवाल  अब तक कामयाब रहे हैं, लेकिन सीमित प्रारूप में मयंक अग्रवाल का  अब तक  डेब्यू का मौका नहीं मिला है। वैसे तो टेस्ट में मयंक अग्रवाल बतौर ओपनर अपना जलवा दिखा रहे हैं अब सीमित प्रारूप में इन्हें कहां मौका दिया जा सकता है पर इसको लेकर टीम मैनेजमेंट को उचित फैसला लेना होगा।

पृथ्वी शॉ –

भारतीय टीम की मध्यक्रम की समस्या हल कर सकते हैं ये युवा खिलाड़ी
पृथ्वी शॉ भी एक युवा  स्टार खिलाड़ी हैं लेकिन  लंबे वक्त से अंतर्राष्ट्रीय टीम से बाहर चल  रहे हैं । शॉ जब भी टीम इंडिय के लिए मौका मिला तब उन्होंने खुद को साबित किया है ।ऐसे में सीमित प्रारूप में इन पर भरोसा किया जा सकता है। चाह तो भारतीय टीम मध्यक्रम में भी इस  खिलाड़ी को लेकर प्रयोग कर सकती है

संजू सैमसन-

भारतीय टीम की मध्यक्रम की समस्या हल कर सकते हैं ये युवा खिलाड़ी
संजू सैमसन एक विकेटकीपर बल्लेबाज़ हैं पिछले दिनों टीम  इंडिया का हिस्सा तो बने पर ऋषभ पंत के चलते  प्लेइँग इलेवन  में जगह नहीं  बना पाए। पर  संजू सैमसन ऐसे खिलाड़ी हैं जो बतौर बल्लेबाज़ भी टीम इंडिया को अपनी सेवाएं दे सकते हैं।

विंडीज के खिलाफ भले भारतीय टीम जीत गई पर मध्यमक्रम की समस्या सामने आई है। विंडीज के खिलाफ पंत, अय्यर और जाधव जैसे खिलाड़ी फ्लॉप रहे । अब भारतीय टीम को युवाओं के रूप में अब शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, संजू सैमसन और मयंक अग्रवाल जैसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए ताकि कमजोर मध्यक्रम की समस्या हल हो सके। भारतीय टीम की मध्यक्रम की समस्या हल कर सकते हैं ये युवा खिलाड़ी

Share this story