Samachar Nama
×

धोनी अगर यह फैसला नहीं लेते तो पाकिस्तान के 350 रन बनते, सभी खिलाड़ियों ने की तारीफ

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक एशिया कप में दो मैच हो चुके हैं और दोनों ही मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है । अंतिम मैच की बात की जाए तो धोनी के एक फैसले ने टीम इंडिया को बहुत फायदा हुआ यहां तक की मैच तक जीत लिया
धोनी अगर यह फैसला नहीं लेते तो पाकिस्तान के 350 रन बनते, सभी खिलाड़ियों ने की तारीफ

जयपुर (स्पोर्ट्स डेस्क)। भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक एशिया कप में दो मैच हो चुके हैं और दोनों ही मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है । अंतिम मैच की बात की जाए तो धोनी के एक फैसले ने टीम इंडिया को बहुत फायदा हुआ यहां तक की मैच तक जीत लिया । दरअसल एशिया कप के दूसरे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीता और बल्लेबाजी का फैसला किया ।धोनी अगर यह फैसला नहीं लेते तो पाकिस्तान के 350 रन बनते, सभी खिलाड़ियों ने की तारीफ

शुरु में पाकिस्तान बल्लेबाज संभल कर चले। पर पहले सात ओवर तक पाकिस्तान के अगर रन नहीं बने तो विकेट भी नहीं गिरे थे। यहां पर साझेदारी को तोड़ने के लिए युजवेंद्र को चहल को गेंदबाजी सौंपी गई । फिर मैच में चहल की एक बॉल इमाम उल हक के पैड पर लगी और एलडब्ल्यू अपील हुई। कप्तान रोहित शर्मा रिव्यू लेने में ज्यादा इंटरेस्टेड नहीं थे । लेकिन तभी धोनी ने कहा कि इस पर रिव्यू कर लेना चाहिए ।

धोनी अगर यह फैसला नहीं लेते तो पाकिस्तान के 350 रन बनते, सभी खिलाड़ियों ने की तारीफ

वैसे हमेशा ही देखा गया है कि रिव्यू लेने की बात अगर धोनी कहें तो कप्तान टाल नहीं सकते और हुआ भी यही। इमाम उल हक के विल्कुल विकेट बीचों बीच पाए गए और थर्ड अंपायर ने उन्हें आउट दिया । इसके साथ पारी के 8 वें ओवर में 24 रन पर पाकिस्तान ने पहला विकेट गंवा दिया। धोनी अगर यह फैसला नहीं लेते तो पाकिस्तान के 350 रन बनते, सभी खिलाड़ियों ने की तारीफ

इसके बाद विकेट गिरते रहे हैं और एक वक्त 58 पर पाकिस्तान तीन के करीब विकेट गंवा बैठा । हालांकि यह फिर शोएब और सरफराज के बीच साझेदारी हुई । हमें यह नहीं भूलना चाहिए की इमाम उल हक इन फॉर्म बैट्समैन हैं और उन्होंने पिछले मैच में भी शानदार बल्लेबाजी की थी ।

धोनी अगर यह फैसला नहीं लेते तो पाकिस्तान के 350 रन बनते, सभी खिलाड़ियों ने की तारीफ इसलिए अगर रिव्यू से आउट नहीं होते तो एक बड़ी पारी खेलते। और फिर पाकिस्तान का स्कोर 350 भी पहुंच सकते थे।लेकिन महेंद्र सिंह धोनी बहुत चतुर और चालाक हैं। उन्होंने भांप लिया कि यहां रिव्यू बनता है और बल्लेबाज आउट है। बाद में जब अंपायर ने आउट दिया तो साथी खिलाड़ियों ने धोनी के इस कबिलियत की खूब तारीफ की।

Share this story