World Test Championship को लेकर ICC ने लिया बड़ा फैसला
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर बड़ा फैसला लिया है। इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच के स्थान में परिवर्तन किया गया है। आईसीसी अब जानकारी दी है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल 18 से 22 जून के बीच साउथैंप्टन के हैंपशर बाउल में जैव सुरक्षित वातावरण में खेला जाएगा।
Ind vs Eng:टीम इंडिया रच सकती है इतिहास, T20I में इस बड़े रिकॉर्ड के करीब
इससे पहले टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स के मैदान पर होने की संभावना थी।आईसीसी और ईसीबी ने कोविड 19 के संभावित खतरे को कम से कम देखते हुए टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल का आयोजन सुरक्षित स्थान पर कराने का फैसला लिया है।
T20I Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ भिड़ंने से पहले टीम इंडिया रैंकिंग में इस स्थान पर पहुंची
इस टूर्नामेंट को लेकर दी गई जानकारी को लेकर आईसीसी ने अपने बयान में कहा, हैंपशर बाउल का चयन करने में आईसीसी ने 2021 की गर्मियों में जैव सुरक्षित वातावरण में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का आयोजन करने के ईसीबी के अनुभव का इस्तेमाल किया।साथ ही उन्होंने कहा कि, यह स्थल खेल और अभ्यास की विश्वस्तरीय सुविधाएं मुहैया कराता है और यहां दोनों टीमों को तैयारियों के लिए सर्वश्रेष्ठ संभावित माहौल मिलेगा।
Ind vs Eng: वीवीएस लक्ष्मण का दावा,इन तीन खिलाड़ियों को नहीं मिलेगी प्लेइंग XI में जगह
गौरतलब हो कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के स्थान में परिवर्तन होने की जानकारी बीबीसीआई के बॉस सौरव गांगुली ने दो दिन पहली ही दे दी थी। बता दें कि टीम इंडिया इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात देकर फाइनल में पहुंची है।टीम इंडिया को टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब जीतने का प्रबल दावेदार तो माना जा रहा है लेकिन न्यूजीलैंड को भी कम आंकने की गलती नहीं की जा सकती है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के तहत भारत और न्यूजीलैंड के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है। 

