भारत से हारने के बाद पाकिस्तान में इस बार नहीं फूटी टीवी, बल्कि ये हुआ
6 साल तक जिस बड़ी कंपनी का एेड किया, अब उसके बारे में ऐसा कुछ कह रहे हैं विराट
आखिर क्यों डर रहा है ICC कि कहीं चैंपियंस ट्रॉफी का कोई मैच फिक्स ना हो जाए
इन दिनों क्रिकेट का सबसे बड़े टूर्नामेंट यानि चैंपिंयस ट्रॉफी का दौर चल रहा है। इसे मिनी वर्ल्डकप भी कहा जाता है चैंपिंयस ट्रॉफी 2017 पर भी फिक्सिंग के काले बादल मंडरा रहे हैं। और कुछ कहा नहीं जा सकता कि कौनसा मुुकाबला कब फिक्स हो जाए। क्रिकेट की दुनिया की फिक्सिंग नाम की बिमारी बुरी तरह फैल रही है। चैंपियंस ट्रॉफी में फिक्सिंग को लेकर आईसीसी भी गहरी चिंता में डूबा हुआ है ।
सूत्र की माने तो मैच कब फिक्स हो जाए , कुछ कहा नहीं जा सकता। दूसरी ओर जहां चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है वहां इंग्लैंड में भी फिक्सिंग का जाल काफी फैला है । और आसानी से फिक्सर खिलाड़ियों अपने जाल में फंसा लेते हैं ।
आईसीसी बोर्ड की चिंता इस बात को लेकर भी बनी है कि फिक्सिंग के जारी कहीं फिर से यह क्रिकेट शर्मसार नहीं हो जाए। इसलिए आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी से फिक्स रखने के लिए सर्वोच्च संस्था की एंटी करप्शन यूनिट (एसीयू) को इस टूर्नामेंट में एक्टिव रखा है जो खिलाड़ियों की फिक्सिंग गतिविधि की निगरानी की करेगी। कहीं थो़ड़ी बहुत ही संभावना तो उसे आसानी से पहचाना जा सकेगा।
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले दुबई में हुई पाकिस्तान सुपर लीग को लेकर एनसीए ने फिक्सिंग को लेकर सूचनाएं दी थीं। और जिसके बाद मैच फिक्सिंग को विफल कर दिया था। इससे जुड़े केस में शेफील्ड से कई से कई गिरफ्तारियां भी हुई थी। बता दें की शेफील्ड शहर इंग्लैंड मेंं स्थित है इसलिए चैंपियंस ट्रॉफी ंपर भी फिक्सिंग खतरा बना हुआ है।
हाल ही में आईसीसी के एसयू चेयरमैन सर रोनी फ्लेनगेंस ने फ्रेंस कान्फ्रेंस करके कहा था। हर मैच में हमारे एंटी करप्शन मैनेजर मौजूद रहेंगे। और वो खिलाड़ियों पर नजर रखेंगे, अगर उनके संबंध में कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आती है तो तुंरत इस बात पर एक्शन लिया जाएगा ।
चैंपियंस ट्रॉफी: बारिश में बहा ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश का मैच
आखिर किसने इस क्रिकेटर का प्राइवेट वीडियो लीक किया
भारत पाक के मैच में युवी ने इस तरह की थी विराट की
भारत से हारने के बाद पाकिस्तान में इस बार नहीं फूटी टीवी, बल्कि ये हुआ
6 साल तक जिस बड़ी कंपनी का एेड किया, अब उसके बारे में ऐसा कुछ कह रहे हैं विराट