Samachar Nama
×

ह्युंडाई Aura की लॉन्चिंग को लोकर आई ये बड़ी खबर

ह्यूंडई ओरा को भारत में लॉन्च किया गया है। ह्यूंडई कंपनी ने ऑरा को डीजल और पेट्रोल दोनों संस्करण में उतारा है। Hyundai ने Aura को दिसंबर 2019 में पेश किया था। ऑरा की कीमत 5,79,900 रुपये तय की गई है।
ह्युंडाई Aura की लॉन्चिंग को लोकर आई ये बड़ी खबर

ह्यूंडई ओरा को लेकर बड़ी खबर है। ह्यूंडई ने भारत में Aura की लॉन्चिंग कर दी है। कई दिनों से Aura की मार्केट में काफी मांग देखने को मिल रही थी। ऑरा को कंपनी ने डीजल और पेट्रोल संस्करण में लॉन्च किया है। Hyundai ने अपनी नई कार Aura को दिसंबर 2019 में पेश किया था। Aura का मुकाबला होंडा अमेज और मारुति डिजायर जैसी कारों से होने वाला है।

ह्युंडाई Aura की लॉन्चिंग को लोकर आई ये बड़ी खबर कंपनी ने ऑरा को तीन इंजन ऑप्शन 1 लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.2-लीटर डीजल इंजन में लॉन्चिंग की है। कंपनी ने ऑरा की कीमत 5,79,900 रुपये तय की है। इसके टॉप वेरियंट की कीमत 9.22 लाख रुपये तक जाने की संभावना है। ऑरा E, SX, S और SX वेरियंट में उपलब्ध है। ऑरा के  AMT वाले टॉप वेरियंट की कीमत 8.04 लाख रुपये और बेस वेरियंट 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन की शुरुआती कीमत 5.79 लाख रुपये कंपनी ने तय की है।

ह्युंडाई Aura की लॉन्चिंग को लोकर आई ये बड़ी खबर

1.2-लीटर वाले पेट्रोल और डीजल इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल के विकल्प उपलब्ध होंगे। तीनों ही इंजन बीएस-6 कम्प्लायंट होंगे। 1 लीटर टर्बो पेट्रोल 100 बीएचपी पावर, 1.2 लीटर पेट्रोल 83 bhp पावर और  1.2-लीटर डीजल इंजन 75 बीएचपी की पावर को जेनरेट करता है। बता दें कि कंपनी ने ऑरा को 6 कलर्स में मार्केट में उतारा है। ग्राहक अपनीं पसंद के कलर में ऑरा को खीरद सकेगा। अल्फा ब्लू, ताइफून सिल्वर, फियरी रेड, पोलर वाइट, टाइटन ग्रे और विनटेज ब्राउन में ऑरा ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी। कार के स्टेयरिंग की बात करें तो इसमें भी ज्यादा कंट्रोल बटन दिए गए हैं।

ह्यूंडई ओरा को भारत में लॉन्च किया गया है। ह्यूंडई कंपनी ने ऑरा को डीजल और पेट्रोल दोनों संस्करण में उतारा है। Hyundai ने Aura को दिसंबर 2019 में पेश किया था। ऑरा की कीमत 5,79,900 रुपये तय की गई है। ह्युंडाई Aura की लॉन्चिंग को लोकर आई ये बड़ी खबर

Share this story