Samachar Nama
×

Hyundai Alcazar Vs MG Hector जाने इन दोनों में कौन सी बेस्ट है और कितने एडवांस फीचर है इनमे

ये एसयूवी 6 और 7 सीटर कंफिगरेशन में उतारी गई है जिसकी शुरुआती कीमत 16.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। नई Alcazar के निर्माण में 75.6% हाई-स्ट्रेंथ स्टील का प्रयोग किया ह, जो कि इसे खासा मजबूत बनाता है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 10 सेकेंड में ही 0 से
Hyundai Alcazar Vs MG Hector  जाने इन दोनों में कौन सी बेस्ट है और कितने एडवांस फीचर है इनमे

ये एसयूवी 6 और 7 सीटर कंफिगरेशन में उतारी गई है जिसकी शुरुआती कीमत 16.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है। नई Alcazar के निर्माण में 75.6% हाई-स्ट्रेंथ स्टील का प्रयोग किया ह, जो कि इसे खासा मजबूत बनाता है। कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 10 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है।Hyundai Alcazar Vs MG Hector  जाने इन दोनों में कौन सी बेस्ट है और कितने एडवांस फीचर है इनमेभारत में अल्काजार का मुकाबला MG Hector Plus से होगा क्योंकि ये एसयूवी भी 6 और 7 सीटर ऑप्शन में उपलब्ध है। इंजन और पावर की बात करें तो अल्काजार में ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों ही इंजन ऑप्शन में मिलते हैं। इसमें थर्ड जेनरेशन का NU 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन और U2 1.5 लीटर का डीजल इंजन है लगाया गया है। अगर बात करें 2.0 लीटर के पेट्रोल इंजन की तो ये 159hp की मैक्सिमम पावर और 191Nm का टॉर्क जेनरेट करता है
Hyundai Alcazar Vs MG Hector  जाने इन दोनों में कौन सी बेस्ट है और कितने एडवांस फीचर है इनमे

इसमें Alcazar में 10.25 इंच का मल्टी डिस्प्ले डिजिटल क्लस्टर, 64 कलर वाली एंबिएंट लाइटिंग, वॉइस इनेबल्ड पैनोरमिक सनरूफ , ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ वॉयस रिकॉग्नाइजेशन, एयर प्यूरीफायर, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, डेडीकेतेड थर्ड रो एयर कन्डीशनर, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, Isofix माउंटेड सीट, हिल स्टार्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स ऑफर किए जाते हैं।MG Hector Plus एक बेहद ही हाईटेक एसयूवी है जिसमें 2.0 लीटर का डीज़ल इंजन लगाया गया है।Hyundai Alcazar Vs MG Hector  जाने इन दोनों में कौन सी बेस्ट है और कितने एडवांस फीचर है इनमे

अगर पावर की बात करें तो इस इंजन की बदौलत एसयूवी 170 पीएस पर 350 एनएम का आउटपुट जेनरेट करती है। इस एसयूवी में एक और इंजन है जो 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल हाइब्रिड यूनिट है जो 143 पीएस पर 250 एनएम के टार्क जेनरेट करता है। एमजी हेक्टर प्लस पेट्रोल व डीज़ल दोनों ही वेरिेएंट में 6 स्पीड MT दिया गया है। अगर बात करें फीचर्स की तो एमजी हेक्टर प्लस में आपको डुअल टोन फिनिश में इंटीरियर देखने को मिलेगा।

Share this story