Samachar Nama
×

Hypersonic Technology Demonstrator Test: डीआरडीओ की बड़ी कामयाबी, मिसाइलें दुश्मनों पर पड़ेगी भारी

रक्षा क्षेत्र में भारतीय वैज्ञानिकों ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। डीआरडीओ की ओर से हाइपर टेक्नॉलिटी डेमॉन्सट्रेटर व्हीकल का परीक्षण किया गया है। इसके साथ अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत ऐसा चौथा देश बन गया है। डीआरडीओ की ओर से यह परीक्षण ओडिशा तट के पास डॉ अब्दुल कलाम द्वीप
Hypersonic Technology Demonstrator Test: डीआरडीओ की बड़ी कामयाबी, मिसाइलें दुश्मनों पर पड़ेगी भारी

रक्षा क्षेत्र में भारतीय वैज्ञानिकों ने आज एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। डीआरडीओ की ओर से हाइपर टेक्नॉलिटी डेमॉन्सट्रेटर व्हीकल का परीक्षण किया गया है। इसके साथ अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत ऐसा चौथा देश बन गया है। डीआरडीओ की ओर से यह परीक्षण ओडिशा तट के पास डॉ अब्दुल कलाम द्वीप से किया गया है। इस बारे में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जानकारी साझा की है। राजनाथ ने डीआरडीओ के वैज्ञानिकों को शुभकाना संदेश दिया है।

Hypersonic Technology Demonstrator Test: डीआरडीओ की बड़ी कामयाबी, मिसाइलें दुश्मनों पर पड़ेगी भारी उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने में डीआरडीओ अहम भूमिका अदा कर रहा है। राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि ‘डीआरडीओ ने आज स्वदेशी रूप से हाइपरसोनिक टेक्नोलॉजी डिमॉन्स्ट्रेटर व्हीकल का सफल परीक्षण किया है। इसके साथ खास प्रौद्योगिकियां अगले चरण की प्रगति के लिए स्थापित हो गई हैं। भारत ने साल 2019 में इस तकनीक का पहला परीक्षण किया था।

Hypersonic Technology Demonstrator Test: डीआरडीओ की बड़ी कामयाबी, मिसाइलें दुश्मनों पर पड़ेगी भारी

हाइपर सोनिक क्रूज मिसाइल बनाने और कम खर्च में सैटेलाइऩ लॉन्च करने में इसका खासा उपयोग हो सकेगा। एचएसटीडीवी के परीक्षण को लेकर समय महज 20 सेकेंड का था। इस तकनीक के बाद उम्मीदें बढ़ गई है कि भारत के पास 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से मार करने वाले मिसाइलें और विमान जल्द होंगे। हालांकि, हाइपर टेक्नॉलिटी डेमॉन्सट्रेटर व्हीकल का परीक्षण की रफ्तार 12,251 किलोमीटर रही है। बताया जा रहा है कि भारत के सामने अब कम खर्चे में मिसाइलें तैयार करने को लेकर कई प्लान होंगे।

Read More…
Delhi Metro Reopening today: 169 दिन बाद मेट्रो सेवा आज से फिर शुरू, यात्रा से पहले जान लें ये नियम
Religious places reopen today: राजस्थान में धार्मिक स्थल आज से खुलना शुरू, कई बड़े मंदिर अब भी बंद

Share this story