Samachar Nama
×

हुवावे की मेट 20 और पी30 सीरीज ने मचाया धमाल

मेट 30 के लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी के CEO रिचर्ज यू ने जानकारी दी है कि मेट 20 स्मार्टफोन की 16 मिलियन यूनिट्स शिप की जा चुकी हैं। जबकि इससे पहले वाली जनरेशन की 10 लाख यूनिट्स शिप की गई थीं। इसके अलावा कंपनी द्वारा लॉन्च कि गई जीटी स्मार्टवॉच को भी ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। 10 महीने में इस वॉच की 3 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बिकीं।
हुवावे की मेट 20 और पी30 सीरीज ने मचाया धमाल

जयपुर। चीन की​ दिग्गज टेक कंपनी हुवावे की P सीरीज और मेट सीरीज के स्मार्टफोन्स बाजार में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। बहुत कम समय में इन स्मार्टफोन्स की करोडो यूनिट्स बिक चुकी हैं। मेट 30 के लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी के CEO रिचर्ज यू ने जानकारी दी है कि मेट 20 स्मार्टफोन की 16 मिलियन यूनिट्स शिप की जा चुकी हैं। जबकि इससे पहले वाली जनरेशन की 10 लाख यूनिट्स शिप की गई थीं। इसके अलावा कंपनी द्वारा लॉन्च कि गई जीटी स्मार्टवॉच को भी ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। 10 महीने में इस वॉच की 3 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बिकीं।हुवावे की मेट 20 और पी30 सीरीज ने मचाया धमाल
वहीं सीइओ ने पी 30 सीरीज के बारे मेे जिक्र करते हुए बताया कि P30 सीरीज को लॉन्च किये हुऐ अभी छ: महिने हुए हैं और इस समय अन्तराल में में पी 30 सीरीज की 17 मिलियन यूनिट्स को शिप किया गया। वहीं P20 और P20 प्रो की 5 महीने 10 मिलियन से ज्यादा स्मार्टफोन्स को शिप किया गया। हुवावे वॉच GT को भी यूजर्स ने काफी पसंद किया। हुवावे की मेट 20 और पी30 सीरीज ने मचाया धमाल

कल ही कंपनी ने अपनी मेट 30 सीरीज लॉन्च की थी। हुवावे ने मेट 30 में ऑक्टा-कोर हाइसिलिकॉन किरिन 990 प्रोसेसर इस्तेमाल किया गया है। मेट 30 और मेट 30 प्रो EMUI 10 पर काम करते हैं। मेट 30 में 6.62 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) रिजिड ओलेड फुलव्यू डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है।हुवावे की मेट 20 और पी30 सीरीज ने मचाया धमाल Huawei Mate 30 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है और प्राइमरी सेंसर 40 मेगापिक्स का है। 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर है। तीसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल है। इसमें एफ/ 2.4 अपर्चर वाला टेलीफोटो लेंस है। हुवावे मेट 30 की ऑनबोर्ड स्टोरेज 128 जीबी है। फोन में बैटरी 4,200mAh दी गई है।हुवावे की मेट 20 और पी30 सीरीज ने मचाया धमाल

मेट 30 के लॉन्चिंग इवेंट में कंपनी के CEO रिचर्ज यू ने जानकारी दी है कि मेट 20 स्मार्टफोन की 16 मिलियन यूनिट्स शिप की जा चुकी हैं। जबकि इससे पहले वाली जनरेशन की 10 लाख यूनिट्स शिप की गई थीं। इसके अलावा कंपनी द्वारा लॉन्च कि गई जीटी स्मार्टवॉच को भी ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। 10 महीने में इस वॉच की 3 मिलियन से ज्यादा यूनिट्स बिकीं। हुवावे की मेट 20 और पी30 सीरीज ने मचाया धमाल

Share this story