Samachar Nama
×

एचटीसी यू के जरिए कम्पनी यूजर्स को देगी ये खास फीचर

स्मार्टफोन कम्पनी एचटीसी उन कम्पनियों में से हैं जिन्होंने सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में एंड्राइड ओएस का इस्तेमाल किया था। साथ ही कम्पनी ने नए डिजाइन्स और नए फीचर्स के जरिए भी मोबाइल मार्केट में नए इनोवेशन्स किए। लेकिन फिर भी कई गलत डिसीजन्स के चेलते कम्पनी को काफी बुरे दौर से भी गुजरना
एचटीसी यू के जरिए कम्पनी यूजर्स को देगी ये खास फीचर

स्मार्टफोन कम्पनी एचटीसी उन कम्पनियों में से हैं जिन्होंने सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में एंड्राइड ओएस का इस्तेमाल किया था। साथ ही कम्पनी ने नए डिजाइन्स और नए फीचर्स के जरिए भी मोबाइल मार्केट में नए इनोवेशन्स किए। लेकिन फिर भी कई गलत डिसीजन्स के चेलते कम्पनी को काफी बुरे दौर से भी गुजरना पड़ा।

ऐसे में अब एचटीसी को अपने नए मॉडल्स और यू सिरीज से काफी उम्मीदें हैं। एचटीसी यू के जरिए कम्पनी मोबाइल मार्केट में एक बड़ा दाव खेलने की तैयारी कर रही है। वैसे खबरें तो यह भी आ रही हैं कि यह फोन एचटीसी 11 को रिप्लेस करने वाला है। लेकिन इस बात की अभी पुष्टि नहीं की गई है।

काफी समय से एचटीसी यू के चर्चाएं हो रही हैं। बताया जा रहा है कि इस फोन में किसी भी तरह कोई फिजिकल बटन नहीं दिया गया है, यहां तक कि इसमें पावर बटन भी नहीं दिया जाएगा। इसकी जगह कम्पनी ने एडिशनल फीचर जैसे सेंसर्स जो कि मैटल साइड में होंगें, इस फोन में इन्क्लूड किए हैं।

कम्पनी ने इस सेंसर को एज सेंस नाम दिया है। यह सेंसर जेस्चर्स यानि हाव भाव को डिटेक्ट कर के वॉल्यूम कंट्रोल और अन्य टास्क के लिए स्वाइप, स्क्वीज जैसे कमांड करने में सक्षम होगा। कहा जा रहा है कि फोन का यही फीचर एचटीसी के लिए एक स्टैण्ड आउट फीचर के रूप में उभरकर आएगा।

इसके अलावा फोन में 5.5 इंच की एचटीडिस्प्ले के साथ 835 स्नैपड्रेगन चिपसेट प्रोसेसर मिलेगा। वहीं 4 जीबी रैम और 64 जीबी का इंटरनलस्टोरेज भी मिलेगा। इसफोन में 12 एमपी का बैक और 16 एमपी का फ्रंट कैमरा दिया गया है। बताया जा रहा है कि कम्पनी इस फोन कोअप्रेल तक लांच कर सकती है।

Share this story