Samachar Nama
×

ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' बनी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर

सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर रिलीज हो गई है। वॉर ने पहले दिन भारतीय बॉक्स आफिस पर 53.35 करोड़ की कमाई की है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 51.60 और तमिल और तेलुगू वर्जन ने 1.75 का शानदार कारोबार किया है।
ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' बनी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर

2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर पिछले काफी समय से जबरदस्त बज बनता दिखाई दे रहा था। वहीं ​कुछ समय पहले रिलीज फिल्म के टीजर, ट्रेलर और सॉन्ग ने फिल्म के प्रति दर्शकों का उत्सा​ह बढ़ा दिया था। सोशल मीडिया पर भी लोगों नें फिल्म के प्रति अपना प्यार और उत्साह जाहिर किया था। फिल्म को लेकर फैंस के कई तरह के रिएक्शन्स सामने आ रहे थे जिसका असर अब फिल्म की कमाई पर साफ दिखाई दे रहा है।ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' बनी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर

ऋतिक और टाइगर की फिल्म ‘वॉर’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। अपनी शानदार ओपनिंग से ‘वॉर’ ने ‘जोकर’ और ‘सईरा नरसिम्हा राव’ को पीछे छोड़ने के साथ ही साल की दूसरी बड़ी फिल्मों को भी पछाड़ दिया है। ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' बनी इस साल की सबसे बड़ी ओपनरऋतिक और टाइगर की फिल्म वॉर ने पहले दिन भारतीय बॉक्स आफिस पर 53.35 करोड़ की कमाई की है। पहले दिन फिल्म के हिंदी वर्जन ने 51.60 और तमिल और तेलुगू वर्जन ने 1.75 का शानदार कारोबार किया है। जिस हिसाब से ये साल 2019 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई हैं। वॉर ने सलमान खान की फिल्म भारत को पिछे छोड़ते हुए ये बड़ मुकाम हासिल किया है।ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' बनी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर

इस साल की सबसे बड़ी टॉप 5 ओपनर फिल्म
वॉर: 53.35
भारत: 42.30
मिशन मंगल: 29.16
साहो: 24.40
कलंक: 21.60ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' बनी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर

आपको बता दें कि 2 अक्टूबर के दिन हॉलीवुड की जोकर और साउथ की साय रा नरसिम्हा रेड्डी जैसी फिल्में रिलीज हुई थी। जो अपने आप में बड़े स्टार और प्रोडक्शन थी। ऐसे में इन दोनों फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए टाइगर और ऋतिक की वॉर ने ताबड़तोड़ कमाई की है। जो सराहनीय है। ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' बनी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर

सिनेमाघरों में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म वॉर रिलीज हो गई है। वॉर ने पहले दिन भारतीय बॉक्स आफिस पर 53.35 करोड़ की कमाई की है। फिल्म के हिंदी वर्जन ने 51.60 और तमिल और तेलुगू वर्जन ने 1.75 का शानदार कारोबार किया है। ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' बनी इस साल की सबसे बड़ी ओपनर

Share this story