Samachar Nama
×

जब भविष्य में दो आकाशगंगायें टकरायेगी तो ब्लैक होल अपनी क्या प्रतिक्रिया देगा

जयपुर। अपने ब्रह्मांड में एक अनोखि घटना होने वाली है। लेकिन आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह आज से 4 अगब साल बाद होगी तो शायद उस वक्त पर हमारा अस्तित्व हो या ना हो। आपको जानकारी दे दे कि उस वक्त में हमारा सूरज भी लाल दानव तारा बन जायेगा। उस
जब भविष्य में दो आकाशगंगायें टकरायेगी तो ब्लैक होल अपनी क्या प्रतिक्रिया देगा

जयपुर। अपने ब्रह्मांड में एक अनोखि घटना होने वाली है। लेकिन आपको डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि यह आज से 4 अगब साल बाद होगी तो शायद उस वक्त पर हमारा अस्तित्व हो या ना हो। आपको जानकारी दे दे कि उस वक्त में हमारा सूरज भी लाल दानव तारा बन जायेगा। उस वक्त इंसानों का क्या हाल रहेगा। लेकिन इंसानों ने अगर बहुत ही अच्छी तकनीक विकसित तक लेती है तो ब्रह्मांड में इनका बजूद रह सकता है। आपको बता दे कि यह अनोंखि घटना दो आकाशगंगाओं के मध्य़ होगी औरजब भविष्य में दो आकाशगंगायें टकरायेगी तो ब्लैक होल अपनी क्या प्रतिक्रिया देगा

इसमें हमारी आकाशगंगा शामिल होगी। इस विलय में दोनों आकाशगंगा के केंद्र में मौजूद अतिसंवेदनशील बड़े ब्लैक होल को पास ले आयेगा। वैज्ञानिकों ने बताया कि ये ब्लैक होल एक-दूसरे की ओर बढ़ेंगे और अंत में एक-दूसरे के गुरुत्वाकर्षण पुल से बच नहीं पायेंगे। वैज्ञानिकों इसकी भी भविष्यवाणी की है कि ब्रह्मांड में बड़े ब्लैकहोल का विलय एक बहुत ही हिंसक घटना होगी। और जानकारी दे कि अंतरिक्ष-समय के फैब्रिक के माध्यम से भारी गुरुत्वाकर्षण लहरों को अंतरिक्ष मे प्रसारित करते है। तो इस मिलन में इन गुरुत्वाकर्षण लहरों की तीव्रता बहुत शक्तिशाली हो जायेगीजब भविष्य में दो आकाशगंगायें टकरायेगी तो ब्लैक होल अपनी क्या प्रतिक्रिया देगा

और इससे यह भी संभव उठती है कि बहुत सारे सितारों को आकाशगंगा अपने बाहर फेंक सकती है। वैज्ञानिकों के आंकड़ो के मुताबिक इन परिस्थितियों में हमारे सौर मंडल वर्तमान की तुलना में कही और नई कक्षा में स्थापित कर सकता है। इस टकराव से आकाशगंगाओं में कई तरह के बदलाव देखे जा सकते है इस टकराव से कई ब्रह्मांड में की चीज़ों का निर्माण होता है तो वैज्ञानिकों को अनुमान हो कि  हो सकता है इससे कई नई चीज़ों का निर्माण हो।जब भविष्य में दो आकाशगंगायें टकरायेगी तो ब्लैक होल अपनी क्या प्रतिक्रिया देगा

Share this story