Samachar Nama
×

कैसे रहें 9 से 6 के वर्किंग hour में भी पूरा समय तरोताजा

जयपुर । जो भी महिलाएं ओफिसेस में काम करती हैं उनके साथ एक बहुत ही बड़ी परेशानी होती है की उनको सारा समय तरोताजा रहने में परेशानी होती है शाम तो बहुत दूर की बात है दिन तक में ही हालत यह हो जाती है जेसे कहीं धूप में मजदूरी की हो । आलस
कैसे रहें 9 से 6 के वर्किंग hour में भी पूरा समय तरोताजा

 

जयपुर । जो भी महिलाएं ओफिसेस में काम करती हैं उनके साथ एक बहुत ही बड़ी परेशानी होती है की उनको सारा समय तरोताजा रहने में परेशानी होती है शाम तो बहुत दूर की बात है दिन तक में ही हालत यह हो जाती है जेसे कहीं धूप में मजदूरी की हो । आलस चा जाता है और स्किन बहुत ही डल हो जाती है ।कैसे रहें 9 से 6 के वर्किंग hour में भी पूरा समय तरोताजा

ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं की ऐसा क्या है जिससे की अप लंबे समय तक खुद को0 फ्रेश बनाए रख सकती है9न । आइये जानते हैं इस बारे में कैसे किया जाये ऐसा । क्या है वह उपाय जो आपको सारा समय फ्रेश बनाए रखने में बहुत मददगार होते हैं ।कैसे रहें 9 से 6 के वर्किंग hour में भी पूरा समय तरोताजा

हेयरवॉश के बाद बालों को सुखने में समय लगता है तो इन्हें सुखाने के लिए किसी ब्लो-ड्राय का नहीं बल्कि कॉटन टी-शर्ट का इस्तेमाल करें।आपको बता दें कि कॉटन टी-शर्ट तौलिए की तुलना में बालों को जल्दी सुखाती हैं।

कैसे रहें 9 से 6 के वर्किंग hour में भी पूरा समय तरोताजा

अगर आपको बहुत पसीना आता है और आपको इससे बचने के लिए कई बार परफ्यूम स्‍प्रे करना पड़ता है। इस समस्‍या से निजात पाने के लिए सुबह तैयार होते समय आर्मपिट पर थोड़ा-सा बेकिंग सोडा छिड़क लें। ऐसा करने से पूरा दिन आप पसीने की दुर्गंध से दूर रहेंगे।कैसे रहें 9 से 6 के वर्किंग hour में भी पूरा समय तरोताजा

धूप में रहने की वजह से अगर आपकी त्त्वचा पर भी लाल निशान या मुहांसे हो जाते हैं तो त्वचा पर बर्फ़ रगड़ें। ऐसा करने से तुरंत राहत मिलती हा। इसके अलावा आइस क्यूब त्वचा में कसावट लाने का भी काम करती हैं।

Share this story