Samachar Nama
×

कैसे बनाए सांवली स्किन को ग्लोइंग घरेलू तरीके से

1 चम्मच बेसन,1 चुटकी हल्दी ,2 चम्मच कच्चा दूध ।एक बाउल में इन सभी चीजों को मिला लें। अब चेहरे को साफ करके इस पैक से 5 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें। जब यह सूख जाए तो इसे रगड़ कर उतार दें और ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसे दिन में 2 बार इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनेगी।
कैसे बनाए सांवली स्किन को ग्लोइंग घरेलू तरीके से

 

जयपुर । सुंदर दिखने की चाह हर किसी की होतीहै हर कोई चाहता है की वह खूबसूरत दिखे । गौरे लोगों को और गौरा बनाने के हजारो नुस्खे हम सभी को भर बाहर कर मिल जाते हैं । पर उन लोगों का क्या जिन लोगों की स्किन थोड़ी साँवली होती है । जिसको कई लोग पक्का एरंग भी कहते हैं । इतना ही नही असांवले लोगों को कोई पूछता तक नही है ।कैसे बनाए सांवली स्किन को ग्लोइंग घरेलू तरीके से

आज हम आपको ऐसे ही लोगों की परेर्शनी का बहुत ही आसान सा हल बताने जा रहे हैं । आज हम आपको बिना किसी केमिकल्स के साँवली स्किन को कैसे सुंदर बनाया जाये उसको कैसे ग्लौइंग बनाया जाये इसका आसान सा घरेलू उपाया बताने जा रहे हैं ।यहा न हम दावा नही कर रहे हैं की अप गौरे हो जाएँगे । पर हाँ आपकी स्किन सुंदर और निखार कर ग्लौइंग जरूर बन जाएगी ।कैसे बनाए सांवली स्किन को ग्लोइंग घरेलू तरीके से

इसके लियूए आप ना घर से बाहर जाना है ना ही आपको बहुत ज्यादा मेहनत करनी है । आपको इसके लिए मात्र 3 सामानों की जरूरत है । जिससे की आप अपनी स्किन को ग्लौइंग बना सकते हैं । 1 चम्मच बेसन,1 चुटकी हल्दी ,2 चम्मच कच्चा दूध ।कैसे बनाए सांवली स्किन को ग्लोइंग घरेलू तरीके से

एक बाउल में इन सभी चीजों को मिला लें। अब चेहरे को साफ करके इस पैक से 5 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें। जब यह सूख जाए तो इसे रगड़ कर उतार दें और ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसे दिन में 2 बार इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनेगी। कैसे बनाए सांवली स्किन को ग्लोइंग घरेलू तरीके से

फेसपैक में हल्दी का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि हल्दी घर पर पीसी हुई ही इस्तेमाल करें। अगर आप पैक के लिए बाजार में पिसी हुई हल्दी का इस्तेमाल करेंगे तो उससे आपके चेहरे पर पिंपल्स भी हो सकते है।या हो सकता है वह कोई रिएक्शन कर दे क्योंकि उसमे मिलावट आती है ।  इसके साथ ही पैक में अधिक हल्दी का इस्तेमाल न करें इससे चेहरे पर पीलापन आ सकता है। और यह पीलापन लंबे समय तक रहा सकता है ।

 

1 चम्मच बेसन,1 चुटकी हल्दी ,2 चम्मच कच्चा दूध ।एक बाउल में इन सभी चीजों को मिला लें। अब चेहरे को साफ करके इस पैक से 5 मिनट तक चेहरे पर मसाज करें। जब यह सूख जाए तो इसे रगड़ कर उतार दें और ठंडे पानी से चेहरा धो लें। इसे दिन में 2 बार इस्तेमाल करें। इससे आपकी स्किन हेल्दी और ग्लोइंग बनेगी। कैसे बनाए सांवली स्किन को ग्लोइंग घरेलू तरीके से

Share this story