Samachar Nama
×

कैसे पता करें कि आपकी स्किन संवेदन शील है कि नही , जानिए इन ब्यूटी टिप्स के जरिये

जयपुर । आज कल जिस तरह का परदुशा बढ़ रहा है उसके चलते बीमारियाँ ही नही बल्कि हमारिस किन भी बहुत ज्यादा खराब हो गई है । कई कई लोगों को तो स्किन को ले कर इतनी परेशानियाँ हो रही है कि आज वह अपनी स्किन पर कुछ भी ट्राय नही कर पा रहे हैं
कैसे पता करें कि आपकी स्किन संवेदन शील है कि नही , जानिए इन ब्यूटी टिप्स के जरिये

जयपुर । आज कल जिस तरह का परदुशा बढ़ रहा है उसके चलते बीमारियाँ ही नही बल्कि हमारिस किन भी बहुत ज्यादा खराब हो गई है । कई कई लोगों को तो स्किन को ले कर इतनी परेशानियाँ हो रही है कि आज वह अपनी स्किन पर कुछ भी ट्राय नही कर पा रहे हैं और उनकी स्किन पर न जाने कितने रेसेज और काला पन बढ़ता ही जा रहा है ।कैसे पता करें कि आपकी स्किन संवेदन शील है कि नही , जानिए इन ब्यूटी टिप्स के जरिये

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ बहुत ही खास ब्यूटी टिप्स के बारे में जिनको अपना कर आप यह जान सकते हैं कि आपकि स्किन सेन्स्सेटिव है कि नही और है तो कितनी है ? आइये जानते हैं इस बारे में कि क्या है वह जिससे आप पता लगा सकते हैं अपनी स्किन के बारे में ।

लालपन सेंसिटिव स्किन का बहुत ही आम संकेत है। जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील है, वो इसका बहुत बार अनुभव करते हैं। अधिक देर तक धूप में रहने, या किसी ऐसी चीज के संपर्क में आने से, जिससे आपको एलर्जी है आपकी त्वचा लाल हो जाती है।

कैसे पता करें कि आपकी स्किन संवेदन शील है कि नही , जानिए इन ब्यूटी टिप्स के जरिये

बार-बार त्वचा पर रैश या छोटे-छोटे लाल दानें होना भी संवेदनशील त्वचा का एक संकेत है। रैश काफी असहजता का कारण हो सकते हैं और ये आसानी से जाते भी नहीं है। अगर आपको किसी प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद रैश हों तो उसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें।

गर्म पानी का अधिक इस्तेमाल करने या हॉट शावर लेने के बाद अगर आपको त्वचा पर खुजली महसूस होती है तो आपकी त्वता संवेदनशील है। इसके अलावा अधिक कठोर क्लिंजिग प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से भी संवेदनशील त्वचा पर खुजली होने लगती है।

कैसे पता करें कि आपकी स्किन संवेदन शील है कि नही , जानिए इन ब्यूटी टिप्स के जरिये

सेंसिटिव और ड्राई स्किन मॉइश्चार की आपूर्ति के लिए अधिक तेल का उत्पादन करती है जिसके कारण त्वचा के पोर्स बंद हो जाते हैं और त्वचा पर ब्रेकआउट्स की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।

कैसे पता करें कि आपकी स्किन संवेदन शील है कि नही , जानिए इन ब्यूटी टिप्स के जरिये
जो स्किन प्रोडक्ट्स आपकी त्वचा के लिए अधिक स्ट्रॉन्ग हैं, जैसे जेल, एल्कोहल युक्त प्रोडक्ट्स या एंटी-एजिंग प्रोडक्ट्स आदि के इस्तेमाल से आपको त्वचा पर जलन महसूस होती है तो आपकी स्किन सेंसेटिव है ।

 

लालपन सेंसिटिव स्किन का बहुत ही आम संकेत है। जिन लोगों की त्वचा संवेदनशील है, वो इसका बहुत बार अनुभव करते हैं। अधिक देर तक धूप में रहने, या किसी ऐसी चीज के संपर्क में आने से, जिससे आपको एलर्जी है आपकी त्वचा लाल हो जाती है।बार-बार त्वचा पर रैश या छोटे-छोटे लाल दानें होना भी संवेदनशील त्वचा का एक संकेत है। रैश काफी असहजता का कारण हो सकते हैं और ये आसानी से जाते भी नहीं है। अगर आपको किसी प्रोडक्ट के इस्तेमाल के बाद रैश हों तो उसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें।

Share this story